विज्ञापन

ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर, ऑल इंडिया तीसरी रैंक; जानें कितने नंबर मिले

बकुल को सीए फाइनल एग्जाम 2025 के रिजल्ट में कुल 489 नंबर (81.50 प्रतिशत) मिले हैं. जैसे ही CA Final Exam 2025 का Result जारी हुआ तो ICAI के अध्यक्ष ने फोन कर बकुल को बधाई दी.

ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर, ऑल इंडिया तीसरी रैंक; जानें कितने नंबर मिले
ICAI CA Final Result 2025: अलवर के बकुल गुप्ता राजस्थान में टॉपर

ICAI CA Final Exam 2025 Result:  अलवर जिले में किशनगढ़ बॉस के बकुल गुप्ता ने सीए फाइनल एग्जाम 2025 (CA Final Sep Result 2025) के रिजल्ट में तीसरी रैंक हासिल की है. इसके साथ ही बकुल ने राजस्थान में टॉप किया है. बकुल को सीए फाइनल एग्जाम 2025 के रिजल्ट में कुल 489 नंबर (81.50 प्रतिशत) मिले हैं. अलवर जिले के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी ने सीए फाइनल एग्जाम में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की हो.

ICAI अध्यक्ष ने दी फोन पर बधाई

जैसे ही CA Final Exam 2025 का Result जारी हुआ तो ICAI के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने फोन कर बकुल को बधाई दी. पूरे सीए जगत में बकुल की इस उपलब्धि की चर्चा है और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. बकुल के पिता राकेश गुप्ता किशनगढ़बास अनाज मंडी में आढ़तिया हैं, जबकि माता शशि बाला गुप्ता गृहिणी हैं. बड़े भाई विपुल गुप्ता जयपुर से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं.

रोजाना 6-8 घंटे की करते थे पढ़ाई

बकुल बताते हैं कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि सीए की तैयारी के दौरान नियमित पढ़ाई, निरंतर रिवीजन और अनुशासन को अपनी सफलता का मंत्र बनाया. बकुल ने बताया कि वे रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे और एक भी दिन पढ़ाई मिस नहीं की. उन्होंने हर विषय का तीन से चार बार रिवीजन किया, जिससे कॉन्सेप्ट पूरी तरह क्लियर रहे.

10वीं में 97 तो 12वीं 96 फीसदी नंबर

बकुल ने अपनी स्कूली पढ़ाई किशनगढ़ बॉस के प्राइवेट स्कूल से की है. 10वीं में उन्होंने 97% और 12वीं में 96% अंक प्राप्त किए. इसके बाद उन्होंने सीए की तैयारी शुरू की. सीए फाउंडेशन में उन्होंने ऑल इंडिया 32वीं रैंक हासिल की थी और अब फाइनल में तीसरी रैंक प्राप्त कर अपनी मेहनत को नई ऊंचाई दी है. बकुल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादी राधा देवी, चाचा सुरेश गुप्ता (व्यापारी), महेश गुप्ता (सीजीएसटी जयपुर में अधिकारी) तथा चाची गायत्री गुप्ता और शितु गुप्ता को देते हैं. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close