विज्ञापन

CA Final Result 2024: जयपुर के रोहन की CA फाइनल में ऑल इंडिया 5वीं रैंक, यू-ट्यूब पर बच्चों को पढ़ाई की देते हैं टिप्स

CA Final and Intermediate Result 2024: सीए फाइनल के रिजल्ट में जयपुर के रोहन गर्ग को 600 में से 473 अंक मिले हैं. रोहन के अलावा जयपुर की प्रियांशी ने  इंटरमीडिएट में 13वीं और भव्य ने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है.

CA Final Result 2024: जयपुर के रोहन की CA फाइनल में ऑल इंडिया 5वीं रैंक, यू-ट्यूब पर बच्चों को पढ़ाई की देते हैं टिप्स
CA Final and Intermediate Result 2024: जयपुर के रोहन गर्ग को

CA Final Result 2024: सीए फाइनल 2024 और सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जयपुर के रोहन गर्ग ने सीए फाइनल के रिजल्ट में ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल की है. इस बार फाइनल में कुल 7122 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. वहीं, सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट (CA Intermediate Result 2024) में 11041 स्टूडेंट्स ने सफल हुए हैं. खास बात है कि सीए फाइनल के रिजल्ट में आल इंडिया पांचवी रैंक हासिल करने वाले रोहन गर्ग यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करते हैं. 

जयपुर की प्रियांशी को मिली 13वीं रैंक

सीए फाइनल के रिजल्ट में जयपुर के रोहन गर्ग को 600 में से 473 अंक मिले हैं. रोहन के अलावा जयपुर की प्रियांशी ने  इंटरमीडिएट में 13वीं और भव्य ने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है.रिजल्ट के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए यूट्यूब पर लाइव किया. वहीं, रोहन की मां नर्स हैं. रोहन के मुताबिक, उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई गुजरात में अपने ननिहाल में की है.

रोहन गर्ग की मार्कशीट.

रोहन गर्ग की मार्कशीट.

रोहन अन्य बच्चों को तैयारी के देते टिप्स

वह पांस पहले पांच साल पहले जयपुर आए और सीए की तैयारी की है. अब उन्होंने सीए फाइनल के रिजल्ट में पांचवी रैंक हासिल की है. इससे पहले रोहन को सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate Result) में  27वीं मिली थी. वह यूट्यूब पर बच्चों को सीए की तैयारी के लिए टिप्स देते हैं. उनके चैनल पर अभी 11 हजार सब्सक्राइबर हैं. रोहन दिनभर में 7-8 घंटे पढ़ाई करते हैं.

खुद का कोचिंग सेंटर खोलेंगे रोहन 

वह बताते हैं कि यूट्यूब पर वे अपनी पढ़ाई के ही वीडियो डालते थे जिससे उनका रिवीजन हो जाता था. ऑल इंडिया पांचवी रैंक हासिल करने वाले रोहन ने बताया कि वे अपना खुद को कोचिंग सेंटर शुरू करेंगे, जिसमें डायरेक्ट टैक्स पढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में रोजगार और नौकरी के ऐलान का कंफ्यूजन करें दूर, जानें क्या हुई है असल घोषणाएं

राजस्थान के स्कूलों में एडमिशन के लिए तय की गई आयु गणना की तारीख, जानें कितनी होनी चाहिए बच्चों की उम्र

राजस्थानी छोरे का डांस देख दुनिया हैरान, सिर पर कांच के 18 ग्लास और उसपर मटका रख किया डांस; थम गईं सांसें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close