
ICAI Declared CA Final Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई 2025 फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार देशभर में टॉप टेन में राजस्थान का नाम भी शामिल हुआ है. जयपुर के हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि ICAI ने रविवार ( 6 जुलाई) को रिजल्ट जारी किया है.
जयपुर के हर्ष ने 7 वीं रैक की हासिल
जयपुर के हर्ष के अलावा सुभाष नगर निवासी नारायण गगड़ ने 20वीं रैंक हासिल की है. इन दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. कैंडीडेट रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यहां से स्कोरकार्ड जारी कर सकते हैं. ICAI की ओर से एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट एवं पास पर्सेंटेज की डिटेल भी साझा की गई है.
सफलता का श्रेय परिवार को
हर्ष गर्ग के परिवार में उनकी इस सफलता से खुशी का माहौल है. उनके पिता कमल गर्ग सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं. माता मीना गर्ग प्राइवेट टीचर हैं।हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है.
कुल 82,662 उम्मीदवार शामिल हुए
सीए फाउंडेशन 2025 परीक्षा में इस बार कुल 82,662 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,474 ने सफलता प्राप्त की, जिससे कुल पास प्रतिशत 15.09% रहा. लिंग के आधार पर देखें तो पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 43,389 थी, जिनमें से 7,056 सफल हुए और उनका पास प्रतिशत 16.26% रहा. वहीं, महिला उम्मीदवारों की संख्या 39,273 रही, जिनमें से 5,418 ने परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका पास प्रतिशत 13.80% दर्ज किया गया। परीक्षा देशभर के 551 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं... पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट