विज्ञापन

Rajasthan: राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं... पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे ने अजमेर में सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबी और भावुक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने सांवरलाल जाट और कुछ अन्य बड़ी बातें लिखीं.

Rajasthan: राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं... पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट

Rajasthan News: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो सांवरलाल जाट की अजमेर के सिरोंज गांव में प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांवरलाल जाट का 2017 में लंबी बीमार के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. वसुंधरा राजे ने सिरोंज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है.

'एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं'

एक्स पर एक लंबी पोस्ट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं. आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं. पर प्रो.सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थे. वे मरते दम तक मेरे साथ थे. 

आज अजमेर जिले के सिरोंज गांव में पूर्व मंत्री प्रो. जाट जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रही. भैरों सिंह शेखावत जी, स्व. प्रो. सांवर लाल जाट जी और स्व. डॉ.दिगंबर सिंह जी के चले जाने से बहुत नुकसान हुआ.

वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री

'सांवरलाल हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे'

वसुंधरा राजे ने आगे लिखा, "वे (सांवरलाल) मेरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. मेरी तरह स्व. प्रो.जाट भी राजनीति में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत के स्कूल के छात्र थे. उनकी अजमेर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, पर अनुशासित होने के कारण लड़े और जीते."

Latest and Breaking News on NDTV

हमने 2018 में जब किसानों का 50 हज़ार तक का कर्जा माफ किया तब स्व. सांवर लाल जाट जी होते तो बहुत ख़ुश होते. अजमेर में बीसलपुर का पानी उन्होंने ही पहुंचाया. उनकी चाह थी कि चम्बल बेसिन का पानी बीसलपुर बांध में डले. हमने 2018 में ERCP शुरू की, जिससे सांवर जी का सपना पूरा होगा. उनके निधन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा और राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया था. 

3 बार राजस्थान सरकार में रहे मंत्री

बता दें कि सांवरलाल जाट राजस्थान सरकार में 1993, 2003 और 2013 में (तीन बार) मंत्री रहे. इसके बाद 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बनाया. हालांकि मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया. हार्ट अटैक के बाद उनका दिल्ली एम्स में काफी समय तक इलाज चला और अगस्त 2017 में उनका निधन हो गया.

यह भी पढे़ं- 

वसुंधरा राजे का रेवदर दौरा, कहा- तलवार को म्यान में रखना जानती है सिरोही

Rajasthan Politics: "मुझे मुख्‍यमंत्री की कुर्सी की तलाश", हनुमान बेनीवाल बोले- मैंने वसुंधरा को घर बैठा द‍िया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close