Jodhpur News: फाल्गुन का महीना आते ही अबीर-गुलाल फिजाओं में उड़ने लगते हैं. लोग बाजारों में होली के रंग, कपड़े और अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर देते हैं. राजस्थानी संस्कृति में होली ( Holi 2025) का अपना अलग महत्व है. यहां होली की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. इसी क्रम में ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर(Jodhpur) भी होली के रंगों में रंगा नजर आ रहा है. लोग रंग-बिरंगी टोपी, पिचकारी, चंग, रंग और होली से जुड़ी कई अन्य चीजें खरीदने के लिए बाजारों में आना शुरू हो गए हैं.
जोधपुरी बाजारों पर चढ़ा चैंपियनशिप ट्रॉफी का रंग
इसी सिलसिले में इस बार जोधपुरी बाजारों में एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. होली के साथ ही चैंपियनशिप ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का रंग भी लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है. सूर्यनगरी जोधपुर के नई सड़क और सोजती गेट मार्केट में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास चंग तैयार किए गए हैं, जो इस होली पर बड़ी संख्या में बिकेंगे और होली में क्रिकेट प्रेमियों की खुशियों के रंग को दोगुना कर देंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरों वाला चंग बना पहली पसंद
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इसी उत्साह को भुनाने के लिए इस बार चंग बनाने वालों ने फिल्मी सितारों और राजनेताओं की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरों वाले चंग तैयार किए हैं, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी है इस तह के चंग क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आ रहे हैं.
होली पर सुनाई देगी चैंपियनशिप की भी थाप
व्यवसायी जितेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप ट्रॉफी के मद्देनजर क्रिकेट प्रेमियों की खास मांग है। इस होली की शुरुआत वे क्रिकेटरों की फोटो वाले चंग से करेंगे. इस बार होली के साथ ही चैंपियनशिप की गूंज भी सुनाई देगी. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने खास तौर पर क्रिकेटरों की फोटो वाले चंग तैयार किए हैं.