Rajasthan News: स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान

मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madan Dilawar News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. मंत्री ने दावा किया कि इन फैसलों से बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में इसका असर देखने को मिलेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी.

री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी होगी 

मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे. इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा, जिससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.

Advertisement

सरकार 50,000 शिक्षकों की पदोन्नति करेगी

उन्होंने पिछली सरकार पर पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की पदोन्नति नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार 50,000 शिक्षकों की पदोन्नति करेगी. इसके साथ ही, नई शिक्षक भर्ती के लिए भी आयोजन किया जाएगा. मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए. अगर बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाते हैं तो वे पास हो जाएंगे, लेकिन शिक्षक को फेल कर दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 

एक्शन में सांसद संजना जाटव, भवन निर्माण पर बोलीं - ऐसी घटिया रेत से लड्डू बनते हैं इमारतें नहीं

Advertisement

अजमेर शरीफ में टीम इंडिया के लिए मांगी जा रही हैं दुआएं, क्रिकेट फैंस बोले- चैंपियंस ट्रॉफी भारत ही जीतेगा