Rajasthan: मोबाइल रिपेयर के लिए दिया था, चोरी हो गया पर्सनल डेटा, डिलीट करने के बदले महिला से मांगे 5 लाख

मोबाइल मैकेनिक पर आरोप है कि दुकानदार और कर्मचारी ने उन्हें ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने दुकानदार मालिक हेमेंद्र और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो (AI)

मोबाइल खराब है और रिपेयरिंग करवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बड़े संकट में डाल सकती है. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर आपका डाटा कॉपी कर के आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है. ऐसी ही एक घटना भीलवाड़ा जिले रायपुर थाना क्षेत्र के कोशिथल गांव में हुई है. जहां महिला के मोबाइल का डाटा कॉपी कर उसे ब्लैक किया गया. उसके बाद डिलीट करने के बदले 5 लाख रुपए मांग की जाने लगी.

मोबाइल डाटा कॉपी करने की बात सामने आने के साथ ही महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई. जैसे-तैसे महिला ने हिम्मत जुटाई. रिपेयरिंग के लिए दिये गये महिला के मोबाइल से पर्सनल फोटो मोबाइल शॉप वाले के कॉपी करने की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद महिला के पति ने शॉप संचालक और वहां कार्यरत कर्मचारी पर रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

दुकान पर काम करने वाले ने किया डेटा कॉपी 

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन-चार माह पहले अपनी पत्नी का मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कोशिथल में हेमेंद्र सिंह की शॉप पर दिया था. इस शॉप पर काम करने वाले हसन ने रिपेयरिंग के दौरान महिला के मोबाइल से उसके पर्सनल फोटो और डेटा कॉपी कर लिया. मोबाइल मैकेनिक पर आरोप है कि दुकानदार और कर्मचारी ने उन्हें ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने दुकानदार मालिक हेमेंद्र और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

साइबर ठग पर नकेल की तैयारी

साईबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 10 जुलाई से प्रदेशभर में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है.भीलवाड़ा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुये 16 मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को सौंपें हैं. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि साईबर ठगी के प्रकरणो में 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर सम्बन्धित थाने को सूचित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई. इनमें से जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में 16 लाख की धोखाधडी की शिकायत के संदिग्ध लालचन्द खाती पुत्र देवकरण खाती निवासी खातीखेडा हुरडा भीलवाडा को डिटेन किया गया है.

Advertisement