Rajasthan Politics: 'आप नर्क के भागीदार बनेंगे', गौरव वल्लभ के कांग्रेस छोड़ने पर भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास

Gourav Vallabh Resigns: 'मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता' कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने पत्र में ये बात लिखते हुए इस्तीफा दे दिया. अब प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रताप सिंह खाचरियावास और गौरव वल्लभ (फाइल फोटो)

Gaurav Vallabh Resigned From Congress: कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तो यहां तक कहा दिया कि वल्लभ पाप के भागीदार बनेंगे. 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए खाचरियावास ने लिखा, 'आप जैसे लोग पाप के भागीदार बनेंगे, भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है युद्ध शुरू होने के बाद जो परिवार को छोड़कर सामने वाले की सेना में शामिल हो जाता है वो नर्क का भागीदार है.'

Advertisement

इससे पहले गौरव वल्लभ ने 'एक्स' पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम दो पेज का इस्तीफा लिख कर पोस्ट किया. वल्लभ ने कहा, 'जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता.'

Advertisement
Advertisement

गौरव ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नये भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है. जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और ना ही मजबूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही है. इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है.'

यह भी पढ़ें- गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- 'मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता'