IFS Transfer List: राजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने किया 5 IFS अधिकारियों का तबादला

हाल ही में राजस्थान सरकार ने 7 IPS और 17 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं अब सरकार ने 5 IFS अधिकारियों का तबादला किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

IFS Transfer List: राजस्थान में फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हाल ही में राजस्थान सरकार ने 7 IPS और 17 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं अब सरकार ने 5 IFS अधिकारियों का तबादला किया है. इसके लिए कर्मिक विभाग की ओर से आदेश की चिट्ठी जारी कर दी गई है. 

राजस्थान के जिन IFS अधिकारियों का तबादला किया गया है. उसमें संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, महेंद्र कुमार शर्मा, अभिमन्यु सहारण और मुथु एस का नाम शामिल हैं. 

किसे IFS अधिकारी को कहां भेजा गया

संग्राम सिंह कटियार- क्षेत्र निदेशक, सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर (वन संरक्षक के पद विरुद्ध)
मोनाली सेने- उप वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर (वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के पद विरूद्ध)
महेंद्र कुमार शर्मा- कार्य आयोजना अधिकारी, जयपुर
अभिमन्यु सहारण- उप क्षेत्र निदेशक, सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर
मुथु एस- उप वन संरक्षक, मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व, कोटा

वहीं लेटर में कहा गया है कि महेंद्र कुमार शर्मा आईएफएस कार्य आयोजना अधिकारी, जयपुर अपने पद के कार्य के साथ-साथ संयुक्त परियोजना निदेशक, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे.

Advertisement

राजस्थान की भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सरकार ने लंबे समय से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव नहीं किया है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और सरकार गठन के बाद भजनलाल शर्मा सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किए थे.  लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद तबादलों पर रोक लगी थी. अब एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरू हुआ है.