जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड 2025 का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, दिया कुमारी ने कहा- हमारे लिए गर्व की बात

Jaipur: IIFA 2025 का सिल्वर जुबली समारोह राजधानी जयपुर में आयोजित होगा. शुक्रवार को मुंबई में आयोजित प्री-इवेंट में शाहरुख खान, दिया कुमारी, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे बड़े सितारे मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIFA 2025 मीटिंग में शाहरुख खान, दिया कुमारी, कार्तिक आर्यन समेत की बड़े सितारे मौजूद

IIFA Silver Jubilee: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शुक्रवार शाम मुंबई में आयोजित IIFA 2025 के प्री-इवेंट में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. इस कार्यक्रम में शाहरुख ऑल-ब्लैक लुक में बेहद डैशिंग नजर आएं. साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, अभिनेता कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही भी मौजूद रहे. इन सितारों ने एंड्रू टिमिन्स के साथ IIFA 2025 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की.

मुंबई में हो रहे IIFA अवॉर्ड 2025 के मीटिंग में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा-'आईफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली को लेकर राजस्थान तैयार, हमारे लिए खुशी की बात आइफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली जयपुर में मनाई जा रही है. राजस्थान में बहुत फिल्मों की शूटिंग होती है. यह बड़ा आयोजन होगा इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.' 

Advertisement

Advertisement

जयपुर में होगा IIFA का सिल्वर जुबली समारोह  

IIFA के सिल्वर जुबली ईयर को मनाने के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी 2025 में राजस्थान के जयपुर में आयोजित की जाएगी. इस मौके पर शाहरुख खान ने IIFA के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि 'IIFA की यात्रा मेरी सबसे खूबसूरत यादों का हिस्सा है. लंदन के मिलेनियम डोम में हुए पहले समारोह से लेकर 25 सालों की इस अविस्मरणीय यात्रा तक, यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का प्रतीक है. IIFA सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक विरासत है, जो कहानी कहने, संस्कृति और कला की शक्ति को सीमाओं से परे ले जाती है.' 

Advertisement
पिछले साल शाहरुख खान ने अबू धाबी में फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ IIFA अवॉर्ड्स की मेजबानी की थी.

उन्होंने आगे कहा कि 'IIFA के इस ऐतिहासिक पड़ाव का हिस्सा बनकर मुझे गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है. जयपुर राजस्थान की रंगीन और समृद्ध परंपरा के बीच इस जादुई सफर को सेलिब्रेट करना अविस्मरणीय होगा. मैं इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ नई यादें बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा राजस्थान का बजट, भजनलाल सरकार कर सकती है ये बड़े ऐलान

Topics mentioned in this article