IIT जोधपुर ने पूरा किया 16 साल का सफर, देश के विकास में योगदान देने के लिए बन रहा रोडमैप

16 वर्षों के सफर में आईआईटी जोधपुर ने तकनीक के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस सफर को आईआईटी जोधपुर फाउंडेशन डे के रूप में मना रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT Jodhpur) ने अपने 16 वर्ष का  सफर को पूरा कर लिया है और इन 16 वर्षों के सफर में आईआईटी जोधपुर ने तकनीक के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस सफर को आईआईटी जोधपुर फाउंडेशन डे के रूप में मना रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी. 

IIT जोधपुर बना रहा देश के लिए रोड़मेप 

आईआईटी जोधपुर ने अपने इस सफर के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 'AI' तकनीक से लेकर विकसित भारत की परिकल्पना को सिद्ध करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आईआईटी जोधपुर के डायरेक्टर डॉ. अविनाश अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार से राजस्थान में मुख्यतः पानी की समस्या के साथ ही साइबर सिक्योरिटी की समस्या है और डिफेंस की समस्या भी है, इसको भारतीय  प्रौद्योगिकी  संस्थान एक रोडमेप बनाने पर कार्य कर रहा है.

साथ ही राजस्थान की इकोनॉमी तीन गुना बढ़े इसके लिए भी आईआईटी एक रोडमेप बना रहा है. साथ ही जोधपुर की बात करें तो शहरी क्षेत्र की क्या बड़ी समस्याएं हैं उसको लेकर भी हम काम करेंगे.

नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी के लिए किया जा रहा तैयार

आईआईटी जोधपुर के चेयरपर्सन और इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. ए.एस किरण कुमार ने बताया है. भारत 2047 तक विकसित भारत बनने जा रहा है. इसके लिए आईआईटी में नई पीढ़ी को टेक्नोलॉजी के लिए तैयार किया जा रहा है. साथ ही राजस्थान और जोधपुर के लिए क्या रिक्वायरमेंट है और आगे आने वाले समय में किस प्रकार से नई टेक्नोलॉजी डवलप हो इसके लिए काम कर रहा है.

Advertisement

साथ ही डॉ. किरण ने कहा कि आईआईटी के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी किस प्रकार से तकनीक को विकसित करें उसके साथ जोधपुर आईआईटी के अभी 16 वर्ष पूर्ण हुए हैं. देश की अन्य आईआईटी की तरह यहां भी आने वाले समय में क्या नया स्थापित करें उसके लिए भी काम होंगे.

ये भी पढ़ें- काजरी में देश की अनूठी पहल, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के मिट्टी की 7 दिन नहीं, अब चंद सेकंड में होगी जांच 

Advertisement