अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास से हटाया अतिक्रमण, 500 पुल‍िसकर्मी तैनात

प्रशासन का कहना है कि यह अतिक्रमण वन भूमि पर अवैध रूप से किए गए हैं, जिनको लेकर पूर्व में नोटिस देकर स्वयं हटाने की अपील की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में तारागढ़ पहाड़ियों में वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन.

अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास स्थित तारागढ़ पहाड़ियों में वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज (शन‍िवार) सुबह जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की. प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए करीब 268 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है. 

इलाका छावनी में तब्दील 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी जाप्ता तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. आमजन और मीडियाकर्मियों की एंट्री पर लगा दी. बैर‍िकेड‍िंग की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.

भारी पुलिस बल तैनात.

500 पुलिस कर्मी तैनात

सूत्रों के अनुसार, कुछ अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) ले रखा है, जिन पर कार्रवाई फिलहाल नहीं की जा रही, लेकिन बाकी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है. कार्रवाई में करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी, वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटकर डेढ़ दर्जन कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, वन विभाग, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए गए.

वन भूमि को कराया जा रहा कब्जा मुक्त 

मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम का हिस्सा है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, गहलोत बोले- जर्जर है कानून व्यवस्था