Rajasthan Weather Update: आंधी-बारिश के लिए रहें तैयार, राजस्थान में अगले 3 दिन गरज के साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Rains: राजस्थान के अधिकतर जिलों में आज आंधी-बारिश होने की संभावना है. IMD के जयपुर केंद्र ने इस संबंध में नया अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के अधिकतर जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 3 दिन बादल गरजने के साथ हल्की से तेज बारिश होने व आंधी आने की संभावना है. इस दौरान हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने गुरुवार को जारी अपने नए अलर्ट में अगले 5 दिन हीटवेव चलने की संभावना से साफ इनकार किया है. IMD में बताया है कि 12 से 13 मई तक राज्य में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके बाद सामान्य से अधिक लू चलने और तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार

अगले तीन दिनों में राजस्थान के चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और पाली में आंधी और बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सर्कुलेशन सिस्टम के रूप में मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से राजस्थान के अधिकतक जिलों में भी मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी महसूस नहीं हो रही है.

Advertisement

एयर क्वालिटी में सुधार होना तय

IMD के मुताबिक, तेज हवा चलने से राजस्थान के शहर की एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार होना तय है. आज भिवाड़ी में सुबह 7 बजे AQI 138 दर्ज किया गया था. वहीं श्रीगंगानगर में 113, बीकानेर में 111, दौसा में 102, झुंझुनू में 99, हनुमानगढ़ में 94, भरतपुर में 88 और टोंक में 84 AQI दर्ज किया गया है. जबकि बुधवार रात 11 बजे बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिला AQI 137 के साथ देश की 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल थे.

Advertisement

आंधी-बारिश से राहत के साथ परेशानी

राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है. वर्तमान में आंधी-बारिश के प्रभाव से ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से 5 से 15 डिग्री सेल्सियस तक कम है. हवाएं इतनी तेज चल रही हैं कि पाली में सोमवार दोपहर चलती मालगाड़ी से चार खाली शिपिंग कंटेनर नीचे गिर गए. वहीं, बांसवाड़ा में सोमवार रात अंधड़े के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बीएपी व‍िधायक जयकृष्ण पटेल को भेजा जेल, खदान माल‍िक से 2.5 करोड़ र‍िश्वत मांगने का आरोप

ये VIDEO भी देखें