किसान आंदोलन का असर राजस्थान की ट्रेनों पर, रद्द हुई कई ट्रेन तो कुछ का समय बदला गया

उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. राजस्थान आने वाली कई ट्रेन रद्द की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Railways: पंजाब में शम्भू रेलवे स्टेशन पर पिछले कई समय से किसान अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में रेल यातायात भी खासा प्रभावित हो रहा है और इसका सीधा सीधा असर लम्बी दूरी की ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. रेलवे मंडल द्वारा बहुत सी ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं. रेलवे मंडल द्वारा बहुत सी रेलों को रद्द किया गया है. किसान आंदोलन के कारण गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बना रहे लोगो को भी काफी परेशानी झेलनी होगी. 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. 

Advertisement

ये रेल सेवाएं आंशिक रूप से रहेंगी रद्द 

1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिण्डा तक संचालित की जाएगी. 
2. गाडी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अंबाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी. 
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाड़मेर से दिल्ली तक संचालित की जाएगी.
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी.
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.05.24, 16.05.24 व 17.05.24 को अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी. 
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाडमेर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

Advertisement

ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

1. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू  रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को   रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को  रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द रहेगी.

Advertisement

इन रेल सेवाओं का मार्ग किया गया परिवर्तित 

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी. 
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan:14 साल से घर में ही बिजली बना रहा यह किसान, पंखा-कूलर, मोटर-ट्रैक्टर सब में हो रहा बिजली का इस्तेमाल