RAS Main Exam 2023 Date Extended: मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में गुरूवार को बुलाई गई पहली कैबिनेट बैठक में आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने का अहम फैसला ले लिया गया. हालांकि अभी तक नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है. कैबिनेट मीटिंग में हुए इस फैसले से परीक्षार्थियों में जश्न की तैयारी शुरू हो गई हैं. वहीं. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में भी जश्न की तैयारी की जा रही है.
इससे पहले अभ्यर्थियों से मिलने किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) पहुंचे थे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों के एक शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने और तारीख आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया था. हालांकि अभ्यर्थियों की मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हुई, लेकिन कैबिनेट मीटिंग में निर्णय का आश्वासन अभ्यर्थियों को दिया गया.
वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) भी अभ्यर्थियों से मिले थे और उन्होंने आरएएस अभ्यार्थियों को पूरी मदद देने का भरोसा दिया था. उन्होंने अभ्यर्थियों से आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि पोस्टपोन करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से बात करने का आश्वासन दिया था.
उल्लेखनीय है आरपीएससी आएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है. अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है, जबकि सामान्यतः आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है. ऐसे में अभ्यर्थी तिथि आगे बढ़ाने के लिए सरकार पर दवाब बना रहे थे.
ये भी पढें-सेंट्रल जेल से मिली थी CM भजनलाल शर्मा को शूट करने की धमकी, अधीक्षक समेत 3 अधिकारी सस्पेंड