Rajasthan Politics: डोटासरा की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस की अहम बैठक, पार्टी के नए भवन समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Congress Party Office: पार्टी के नए कार्यालय का निर्माण क्राउड फंडिंग के जरिए कराया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए सहयोग राशि तय की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Congress Meeting: राजस्थान कांग्रेस कमेटी की बैठक आज (16 मार्च) आयोजित होगी. प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली यह कार्यकारिणी की बैठक अहम बताई जा रही है. आज दोपहर 2 बजे जयपुर में होने वाली बैठक में संगठनात्मक और समसामायिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी रित्विक मकवाना, चिंरजी राव, पूनम पासवान समेत प्रदेश पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक और सांसद समेत जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी भाग लेंगे. 

होली स्नेह मिलन समारोह में लोक कलाकार- कवि देंगे प्रस्तुति

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर बैठक के बाद शाम 5:30 बजे होली स्नेह मिलन समारोह भी होगा. कांग्रेस के इस होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शेखावाटी के लोक कलाकार और शेखावाटी के लोकप्रिय कवियों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुति दी जाएगी. 

Advertisement

बैठक में सहयोग राशि होगा तय

इस बैठक के एजेंडे में कांग्रेस के नए भवन का निर्माण भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, पार्टी के नए कार्यालय का निर्माण क्राउड फंडिंग के जरिए कराया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए सहयोग राशि तय की जाएगी. बैठक में पार्टी नेताओं की ओर से दी जाने वाली सहयोग राशि को सुनिश्चित करने के लिए भी मंथन होगा. हालांकि इससे पहले भी कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो चुकी है. तब भी कई नेताओं ने भवन निर्माण में बड़ा सहयोग करने की घोषणा की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ओलावृष्टि और अंधड़ ने किसानों की सालभर की मेहनत कर दी खराब, जयपुर कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा

Advertisement