Hanumanhgarh News: हनुमानगढ़ ज़िले के संगरिया क्षेत्र के गांव कीकरवाली से एक बेहद दर्दनाक और इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे कर शव को नहर में फेंक कर मौके से फरार हो गया. शुरुआती जांच में मामूली विवाद की बात सामने आई है.
आज सुबह सादुलशहर क्षेत्र के खारा चक के पास नहर में एक महिला का शव दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान द्रोपदी देवी (55) पत्नी स्वर्गीय जयाराम निवासी वार्ड 6, कीकरवाली, संगरिया के रूप में की. सूचना पर पहुंची संगरिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लिया.
रात में विवाद बढ़ा, बेटे ने फट्टे से किया हमला
संगरिया थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ने परिवाद दिया कि द्रोपदी और उसका बेटा गोगिया कीकरवाली गांव स्थित घर में दो ही लोग रहते है. गुरुवार रात करीब 10 बजे द्रोपदी देवी का उनके बेटे महेंद्र उर्फ गोगिया (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी में गोगिया ने गुस्से में घर में रखी लकड़ी की फट्टे से हमला कर अपनी मां की जान ले ली.
हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
हत्या के बाद आरोपी बेटे ने शव को देर रात एमएमके वितरिका में फेंक दिया. तेज बहाव के चलते शव बहकर शुक्रवार सुबह सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव खारा चक के पास पहुंच गया, जहाँ ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी. परिवाद पर संगरिया थाना में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, प्रकरण की जांच संगरिया थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है.
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया
संगरिया पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर संगरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं फरार आरोपित कलयुगी बेटे की तलाश में संगरिया पुलिस की कई टीम जुट गई है. आरोपित बेटे महेंद्र उर्फ गोगिया के गिरफ्त में आने के बाद विवाद और हत्या की वजह सामने आ पाएगी.