केमिकल भरे नीले ड्रम सड़क पर गिरने से मची अफरा-तफरी, NH पर हुई ट्रेलर की हुई ट्रैक्टर से टक्कर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के ऊपर रखे कई ड्रम सड़क पर नीचे गिर गए. हादसे के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर फैला केमिकल भरा ड्रम

Rajasthan News: राजस्थान में एक के बाद एक भीषण सड़क हादसे से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. ऐसे में एक छोटा सा हादसा भी लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. हाल में राजस्थान में गैस टैंकर और केमिकल टैंकर जैसे हादसे हुए हैं. अब ऐसे हादसे दोबारा होने की लोग कलपना भी नहीं करते हैं. वहीं अजमेर के नसीराबाद के मोतीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार, केमिकल से भरे नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम ले जा रहा एक ट्रेलर सामने चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के ऊपर रखे कई ड्रम सड़क पर नीचे गिर गए. हादसे के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई भी ड्रम फटा या लीक नहीं हुआ, जिससे बड़ा रासायनिक हादसा टल गया.

महिला और ट्रैक्टर चालक घायल

हादसे के समय ट्रैक्टर पर चालक के साथ एक महिला भी सवार थी. टक्कर के झटके से महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को नसीराबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है. ट्रैक्टर चालक को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की.

डीजल टैंक लीक होने से सड़क पर फिसलन

टक्कर के बाद ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, जिससे ईंधन सड़क पर फैल गया और फिसलन की स्थिति बन गई. हादसे में ट्रेलर का एक हिस्सा पलट गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए रास्ता बंद करवाया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सड़क पर गिरे ड्रमों को एक तरफ खड़ा कर यातायात बहाल किया गया. फिलहाल हादसे को लेकर जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाल-बाल बची 7 जिंदगियां, स्कॉर्पिओ कार में अचानक भड़क उठी आग