Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में चोरों ने गजब का तांडव मचाया है. चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने और पुलिस से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है. चोरों ने घर में लगे CCTV कैमरे को हैक कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला पहली बार सामने आया है. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हैं. लोग अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं. लेकिन शातिर चोरों ने अब CCTV कैमरे को भी धोखा दे दिया है और घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी और नकदी ले कर फरार हो गए.
घटना अजमेर के पुष्कर की है जहां सोमवार (11 अगस्त) की देर रा तिलोरा रोड पर शातिर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी. अमर नर्सरी के पास स्थित आशीष तंवर के मकान की खिड़की तोड़कर चोर 70 तोला सोना, 2 से ढाई किलो चांदी और नकदी चोरी कर ले गए. वारदात के समय मकान मालिक अपने दादा-ससुर की अस्थियां लेकर हरिद्वार गए हुए थे.
मकान में लगे 12 CCTV को चोरों ने किया हैक
वहीं जब मंगलवार (12 अगस्त) को सुबह परिजन घर की सफाई के लिए कमरे में पहुंचे, तो बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए. परिजन गजेंद्र तंवर ने बताया कि मकान में एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन चोरों ने उन्हें हैक कर दिया, जिसके चलते चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई. परिजनों के अनुसार यह वारदात रात करीब 2 बजे हुई और इसकी जानकारी सुबह 10:30 बजे लगी.
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः किराये का बैंक अकाउंट... 4 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन, जांच में सामने आया साइबर फ्रॉड तो 5 लोग हुए गिरफ्तार