Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार (18 जनवरी) को बंद कमरे में बुजुर्ग महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि मृतका मोहिनी देवी रावत को माताजी कहकर संबोधित करने वाले उनके ही किरायेदार हेमंत और विकास ने पैसों के लालच में उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने वर्षों से बने विश्वास का फायदा उठाया और बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं रिश्तों की आड़ में हुई इस हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
हालांकि इस मामले में मृतक का मोहिनी के बेटे अजय ने मां की हत्या के पीछे पिता का हाथ बताया था. जबकि पुलिस पिता यानी महिला के पति के खिलाफ भी जांच में जुटी है.
पुलिस को बाद में हुआ किरायेदार पर शक
सीओ नॉर्थ मनीष बड़गुजर ने बताया कि मोहिनी देवी की हत्या के बाद भी दोनों आरोपी शातिराना तरीके से मृतका के बेटे के साथ अस्पताल और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी तक मौजूद रहे, ताकि किसी को उन पर शक न हो. प्रारंभिक शिकायत में मृतका के पुत्र ने अपने पिता भागचंद पर संदेह जताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू की. जांच के दौरान किरायेदारों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद हेमंत और विकास को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने मोहिनी देवी की हत्या कर उनके सोने-चांदी के आभूषण उतार लिए थे.
पति और किरायेदार के बीच फोन पर बातचीत
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के शरीर से सोने-चांदी के आभूषण उतारकर घर के आसपास गड्ढा खोदकर गाड़ दिए. पुलिस ज्वेलरी की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है. मनीष बड़गुजर ने बताया कि24 वर्षीय विकास बीएड का छात्र है, जबकि 19 वर्षीय हेमंत निजी क्षेत्र में कार्यरत है. जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले मृतका के पति भागचंद और आरोपियों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी. इतना ही नहीं, दोनों आरोपी अंतिम संस्कार और शोक सभाओं में भी शामिल हुए, ताकि संदेह न हो. फिलहाल दोनों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है, जबकि इस पूरे षड्यंत्र में मृतका के पति की भूमिका को लेकर भी पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है.
यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार आरोपी के साथ फोटो खिंचवाना पुलिस को पड़ेगा भारी, राजस्थान हाई कोर्ट ने जारी किये कड़े निर्देश