Rajasthan: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर महिलाओं से लूट, हीरे की गहने लेकर... नकली चूड़ियां देकर हुआ फरार

दो शातिर ठग खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया और लूट कर फरार हो गए. पुलिस अब दोनों ठगों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Crime: अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ठगी की वारदात ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है. दो शातिर ठग खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. ताज़ा मामले में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी 60 वर्षीय महिला राज राठी को झांसे में लेकर कीमती गहने उतरवा लिए. दोनों ठग बाइक पर पहुंचे और बड़ी चालाकी से बातचीत में महिला को उलझाया. मौके का फायदा उठाकर चार डायमंड की चूड़ियाँ और एक सिल्वर की चूड़ी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई है.

डायमंड और चांदी की चूड़ियां उतरवा ली

सब इंस्पेक्टर गिरिराज के अनुसार, महिला मंदिर से लौटकर जैसे ही घर के बाहर पहुंची, तभी दोनों बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का हवाला देकर उसे रोक लिया. उन्होंने महिला को विश्वास में लेते हुए कहा कि वह असली चूड़ियाँ घर के अंदर रखे और सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी. इसी बहाने बदमाशों ने चाल चलते हुए डायमंड और सिल्वर की चूड़ियां उतरवा लीं. लगातार बातचीत में महिला को इतना उलझाया कि उसे किसी तरह की भनक तक नहीं लगी. चूड़ियां उतरवाने के बाद बदमाशों ने उसके हाथ में नकली चूड़ियां थमा दीं और तुरंत फरार हो गए. कुछ देर बाद जब महिला को शक हुआ, तो उसने देखा कि उसके हाथों में नकली गहने हैं और वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं.

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

ठगी का एहसास होते ही महिला ने तुरंत अपने परिवार को जानकारी दी. पीड़िता की बहू नेहा राठी की ओर से सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है और दोनों ठगों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश बेहद शातिर तरीके से बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग इलाकों में गायब हो जाते हैं. पुलिस ने शहर वासियों से अपील की है कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर बिना पहचान भरोसा न करें और संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. यह घटना शहर में सक्रिय ऐसे गिरोहों के प्रति सावधानी बढ़ाने का बड़ा संकेत है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में SIR के नाम पर साइबर ठगी, DGP ने दी लोगों को चेतावनी... फ्रॉड अपना रहे नया तरीका

Advertisement