Rajasthan: 6 साल की बच्ची के चेहरे को आवारा कुत्ते ने नोच खाया, दो दिन पहले भी एक बच्ची पर हुआ था हमला

दो दिन पहले कुत्ते के हमले के बाद अलवर में एक बार फिर आवारा कुत्ते ने एक बच्ची को शिकार बनाया है. कुत्ते ने बच्ची के चेहरे को नोच खाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Dog Attack: राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद प्रशासन इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है. दो दिन पहले ही अलवर में एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला किया था. कुत्ते ने बच्ची के मुंह नोच लिये थे. अब अलवर में ही एक और नया मामला सामने आया है. जिसमें 6 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह से घायल कर दिया है, जिसका इलाज अब अस्पताल में चल रहा है.

अलवर में कुत्तों के आतंक की पहली और दूसरी घटना नहीं है. ऐसी दर्जनों घटनाएं गली-मुहल्लों में लगातार हो रही है. लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नहीं जा रही है. नया मामला अलवर के किशनगढ़ के मूसाखेड़ा गांव का है.

Advertisement

खेलते वक्त कुत्ते ने अचानक किया हमला

6 साल की आफरीन पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. बच्ची घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया.  बच्ची के पिता ने बताया कि आफरीन जैसे ही खेलते-खेलते थोड़ी दूर निकली. तभी गांव का एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा. कुत्ते ने बच्ची के चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चार जगह गंभीर रूप से नोच डाला. हमले में बच्ची का गाल बुरी तरह कट गया और वह लहूलुहान हो गई.

Advertisement

घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर अलवर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चेहरे पर गहरे घाव हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

Advertisement

दो दिन पहले भी हुआ था कुत्ते का हमला

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले 16 अप्रैल को भी कुत्तों ने एक अन्य बच्चे पर हमला किया था. यहां आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. लोग बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर भेजने में डरने लगे हैं.