Gyan Dev Ahuja: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर अलवर के श्रीराम मंदिर का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को 'पवित्र' करने के लिए गंगाजल का छिड़काव किया है.
डोटासरा ने कहा है कि चूंकि टीकाराम जूली दलित हैं, इसलिए ज्ञानदेव आहूजा ने ऐसा किया है.
'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो में ज्ञान देव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़क रहे हैं, उसके बाद वो कहते हुए सुने जा सकते हैं ''मंदिरों को अपवित्र मत करो, यह भगवान श्रीराम का मंदिर है, इनके चरणों में मैंने अभी गंगाजल छिड़का है, यहां अपवित्र लोग आ गए.''
इस बीच एक पत्रकार उनसे पूछा,'' कल नेता प्रतिपक्ष यहां आए थे?'' इस पर वो कहते हैं, ''तो भी होंगे''
डोटासरा ने क्या कहा ?
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है. अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिड़का है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''टीकाराम जूली जी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित कृत्य अत्यंत निंदनीय है. दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो... भाजपा इनसें इतनी नफ़रत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी.''
''भगवान राम समस्त मानवता के आराध्य देव हैं''
कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ''दलित नेता, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी द्वारा अलवर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूजा-अर्चना किए जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा जी द्वारा मंदिर को गंगाजल से धोना, रामभक्तों की आस्था और सनातन की मूल भावना का अपमान है.
यह देश के दलितों का अपमान है यही भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा है. भगवान राम समस्त मानवता के आराध्य देव हैं, उनके नाम पर ऐसा संकीर्ण राजनैतिक व्यवहार करना भाजपा के द्वारा अत्यंत शर्मनाक है.''
"प्रदेश में संवैधानिक पद पर आसीन दलित समुदाय के एक सम्मानित राजनेता के प्रति भाजपा का यह व्यवहार, दलितों के प्रति उसकी संकीर्ण और भेदभावपूर्ण सोच को स्पष्ट रूप से उजागर करता है."भाजपा की विचारधारा, बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान और उसके मूल्यों को लगातार आघात पहुँचा रही है. राम सबके हैं, भगवान राम किसी जाति, धर्म, सत्ता या संकीर्णता के मोहताज नहीं जय जय सियाराम''
यह भी पढ़ें - वेदांता पीजी कॉलेज की इंटर्न छात्रा के हाथ में पिस्टल, स्टॉफ पर लगाए गंभीर आरोप... मचाया तोड़फोड़