बांसवाड़ा में तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा डेढ़ गुना करने का झांसा देकर 10 लाख रूपये की ठगी, तीन ठग गिरफ्तार 

Banswara News: ठगों के झांसे में आकर बांसवाड़ा के राकेश और नरेश ने 10 लाख रुपए ठगों को दे दिए. काफी समय बीतने के बाद भी प्रार्थी को डेढ़ गुना राशि नहीं मिली तो उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा डेढ़ गुना करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों  से ठगी के साढ़े सात लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. पीड़ित राकेश डिंडोर ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बामनपाड़ा निवासी नारायण ने तंत्र-मंत्र और जादू टोने से पैसे को डेढ़ गुना करने का लालच दिया.

ठगों के झांसे में आकर बांसवाड़ा के राकेश और नरेश ने 10 लाख रुपए ठगों को दे दिए. काफी समय बीतने के बाद भी प्रार्थी को डेढ़ गुना राशि नहीं मिली तो उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नारायण लाल रावल, मंदसौर निवासी बब्बर हुसैन  और प्रतापगढ़ निवासी मुकद्दर खान को गिरफ्तार किया.

(खबर अपडेट की जा रही है) 

Topics mentioned in this article