भरतपुर में वांछित आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लाठी- डंडों से हमला, गांव वालों ने बचाया 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर के पास जैसे ही पहुंचे तो आरोपियों के परिजनों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bharatpur News: भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र स्थित गांव जोतरोली में वांछित आरोपियों की तलाश करने गई पुलिस टीम पर एक दर्जन लोगों ने ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया, साथ ही हमलावरों के से पुलिस कर्मियों को गांव के लोगों ने बचाया.

सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. हमले की घटना को लेकर के एएसआई ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. 

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

रुदावल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत थाने पर तैनात एएसआई मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गांव जोतरोली में आरोपी मिथुन, यादि उर्फ भोलू, मोंटी, दीपक, विशम्बर, गुड्डू, करतार, रमन, संजय अनेश की तलाश के लिए गई थी.

आरोपियों के घर के पास जैसे ही पहुंचे तो आरोपियों के परिजनों ने गाड़ी को लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने गांव वालों की मदद से भाग कर जान बचाई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- LIVE: एकलिंगजी मंदिर के पट खुले, दर्शन करने समोर बाग से रवाना हुए विश्वराज सिंह मेवाड़, यहां पढ़ें ताजा अपडेट्स

Topics mentioned in this article