Jaipur News: जयपुर में भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में भाजपा नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर प्रदेश प्रभारी नाराज़ नज़र आए. बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और जिलाध्यक्षों की गैरमौजूदगी पर कहा कि इतनी अहम कार्यशाला से अनुपस्थित रहना पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता दोनों के प्रति गैरजिम्मेदारी है.
उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को निर्देश दिए कि जो लोग बिना बताए नहीं पहुंचे हैं उनसे लिखित में कारण पूछा जाए.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में 14 में से केवल 5 सांसद, 118 में से 72 विधायक और 35 पदाधिकारियों में से 22 ही मौजूद रहे. कई जिलाध्यक्ष भी गैरहाजिर रहे. इस पर डॉ. अग्रवाल ने चेतावनी दी कि जो लोग पार्टी का काम नहीं करना चाहते उनकी संगठन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
खबर ये भी आई कि प्रभारी की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि रुकने के आग्रह के बावजूद वे अपने सत्र के बाद रवाना हो गए. एक तस्वीर ऐसे भी सामने आयी जिसमें उनके पीछे-पीछे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम दौड़ते हुए पहुंचे और उनके स्टाफ ने गाड़ी रुकवाई. मंत्री ने करीब पांच मिनट तक प्रभारी से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन डॉ. अग्रवाल कार्यक्रम से रवाना हो गए. ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर यह प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा SI भर्ती परीक्षा मामला, याचिकाकर्ता ने HC की डिविजन बेंच के आदेश को दी चुनौती