Rajasthan: बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ शिक्षकों को खड़ा किया बाहर, वजह जान चौंक जाएंगे आप

दौसा जिले के बडोली गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आक्रोशित स्कूली छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल पर तालाबंदी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों स्कूल के छात्र और छात्रा काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. आए दिन बच्चे विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. नया मामला दौसा जिले से आया है. जहां बच्चों ने राजकीय उच्च मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित स्कूली छात्रों ने शिक्षक और स्कूल स्टॉफ को बाहर खड़ा कर दिया. बच्चों ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं इस घटना के बाद वहां जिले के कई बड़े अधिकारियों को वहां पहुंचना पड़ा.

क्या थी छात्र-छात्राओं की मांग

दौसा जिले के बडोली गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आक्रोशित स्कूली छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल पर तालाबंदी कर दी. इस दौरान छात्र छात्राओं का कहना था कि स्कूल के शिक्षक क्लास में मोबाइल चलाते हैं, इस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं उन्होंने स्कूल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की भी मांग की. करीब दो घंटे छात्र छात्राओं और ग्रामीणों का यह प्रदर्शन चला, जिसके बाद सूचना पर जिला के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से समझाइश की और अधिकारियों ने स्कूल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

तालाबंदी की सूचना पर जिला परिषद सीईओ नरेंद्र मीणा, एसडीएम दौसा मूलचंद लूनिया सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से समझाइश कर स्कूल का ताला खुलवाया.

Advertisement

शिक्षकों की कमी के बावजूद बच्चों के भविष्य पर लापरवाह हैं शिक्षक

इस पूरे घटना के बाद सबसे अहम बात यह है कि एक ओर जहां स्कूल में कम शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लेकिन जो शिक्षक वहां पदस्थापित हैं वह भी गैर जिम्मेदार दिख रहे हैं. शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग को एक्शन लेने और मॉनेटरिंग करवाने की जरूरत है.

Advertisement