मांग भरते समय कांपा दूल्हे का हाथ तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, दूल्हे ने कहा- ठंड की वजह से हुआ

दुल्हन ने बताया कि मांग भरने के दौरान दूल्हे के हाथ कांपने लगे. जिस वजह से दूल्हा उसकी मांग नहीं भर पाया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. शादी की रस्में लगभग संपन्न होने के बाद जब दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी तो हाथ कांप गए. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. बाराती और घराती दोनों पक्षों द्वारा दुल्हन को समझने की भी कोशिश की गई. लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकाला और बारात और दूल्हा बिना दुल्हन के बैरंग लौट गए हैं.

दुल्हन ने शादी से किया साफ इनकार

मामले को लेकर दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी करौली जिले तय हुई थी. शादी के तय होने के बाद शुक्रवार को दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात के घर पहुंचने के बाद शादी की सभी रस्में निभाई गई. लेकिन दूल्हे की अजीबो गरीब हरकतें हो रही थी और शरीर कांप पर रहा था. दुल्हन ने बताया कि मांग भरने के दौरान दूल्हे के हाथ कांपने लगे. जिस वजह से दूल्हा उसकी मांग नहीं भर पाया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद शादी समारोह की महफिल में हड़कंप मच गया. दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोगों द्वारा दुल्हन से समझाइस करने की भी कोशिश की गई. लेकिन दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने के लिए साफ मना कर दिया. 

Advertisement

वहीं इसके बाद कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस द्वारा भी मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. लेकिन दुल्हन की इच्छा को देख पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी और दूल्हा एवं बारात को बेरंग जाने के लिए बोल दिया. 

Advertisement

सुबह दूल्हे को लग रही थी ठंड

वहीं दुल्हन के लगाए आरोपों पर दूल्हा प्रदीप ने बताया है कि दुल्हन उस पर गलत आरोप लगा रही हैं. तीन बार दूल्हा देखने के बाद शादी तय हुई थी. दूल्हे ने बताया कि सुबह ठंड थी इस वजह से उसे थोड़ी ठंड लग रही थी. दूल्हे ने दुल्हन पक्ष पर बिना वजह के दुल्हन की विदाई न करने के आरोप लगाए हैं.

Advertisement

बेटी की खुशियों की खातिर नहीं की विदाई

दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन ने दूल्हे के बीमार होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद बेटी की खुशियों की खातिर उसने भी बेटी को दूल्हे के साथ भेजने से मना कर दिया है.

य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan: भीलवाड़ा कैफे कांड की युवती का वीडियो वायरल, ब्लैकमेल और शोषण की दिल दहला देने वाली कहानी