जयपुर में अब 42 लाख वोटर, जानें SIR होने के बाद कहां गए 5 लाख मतदाता

पहले जयपुर में कुल 48 लाख 23 हज़ार 316 वोटर थे और एसआईआर पूरा होने के बाद ड्राफ्ट पब्लिकेशन की लिस्ट में 42 लाख 87 हज़ार 103 वोटर शामिल हैं. इसका मतलब 5 लाख 36 हज़ार 213 वोटर के नाम जयपुर ज़िले की वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaipur Voter List: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ़ से घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 यानि SIR का काम पूरा होने के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हो गया है. मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में जयपुर ज़िले में कुल 42 लाख 87 हज़ार 103 वोटर शामिल हैं. ज़िला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सोनी ने बताया कि जिनके नाम रह गए हैं या जिनकी मैपिंग 2002 की लिस्ट से नहीं हो पाई है. वे अपनी एप्लीकेशन 15 जनवरी तक दे सकते हैं. फाइनल वोटर लिस्ट 14 फरवरी को प्रकाशित होगी.

जयपुर में कुल 48 लाख 23 हज़ार 316 वोटर थे

ज़िले में हुए SIR के कार्यक्रम की शुरूआत चार नवम्बर से हुई थी. 11 दिसम्बर तक चले SIR के अभियान में घर-घर जाकर वोटर वैरिफिकेशन का काम हुआ. ज़िला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सोनी ने बताया कि काम शुरू हुआ उससे पहले जयपुर में कुल 48 लाख 23 हज़ार 316 वोटर थे और एसआईआर पूरा होने के बाद ड्राफ्ट पब्लिकेशन की लिस्ट में 42 लाख 87 हज़ार 103 वोटर शामिल हैं. इसका मतलब 5 लाख 36 हज़ार 213 वोटर के नाम जयपुर ज़िले की वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. 

कहां गए जयपुर के 5.36 लाख वोटर

जयपुर ज़िले में चले SIR के काम में 5 लाख 36 हज़ार 213 वोटर के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. इसमें मृत, शिफ्टेट और गैर हाज़िर लोगों के साथ ही कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंनें फॉर्म भरने या दस्तखत करने से इनकार कर दिया. जो वोटर लिस्ट से हटाये गए हैं उनको ASD यानि एब्सेन्ट, शिफ्टेड और डाईड (मृत) की तीन प्रमुख कैटेगिरी में रखा गया है. इनमें से 74 हज़ार 38 मतदाता मृत पाए गए. 3 लाख 39 हज़ार 490 वोटर स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए जबकि 33 हज़ार 733 वोटर गैर हाजिर मिले. इसके साथ ही 84 हज़ार 888 वोटर ऐसे भी थे जो एका से ज्यादा जगह रजिस्टर्ड मिले. इनमें से 4 हज़ार 127 ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने दस्तखत करने से मना कर दिया.

कटे हुए नामों की लिस्ट कहां मिलेगी

डीआरओ जितेन्द्र सोनी ने कहा कि जिनके नाम हटाये गए हैं, उनकी लिस्ट जयपुर ज़िला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही पोलिंग बूध, गांव की पंचायत मुख्यालय और शहरी निकायों में लगाई गई है. सोनी ने कहा कि एसआईआर के बाद ड्राफ्ट पब्लिकेशन की लिस्ट राजनीतिक दलों को भी दी गई है. इसमें कांग्रेस, बीजेपी, आरएलपी, बीएसपी, सीपीआई और आम आदमी पार्टी शामिल है. डीआरओ ने बताया कि हार्ड कॉपी वोटर की फोटो के साथ दी है और एक सॉफ्ट कॉपी भी दी है जिसमें वोटर्स की फोटो नहीं है. 

Advertisement

डीआरओ ने कहा कि अगर किसी वोटर या पार्टी को लिस्ट पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति 15 जनवरी तक ईआरओ को दे सकते हैं. ईआरओ के फैसले के खिलाफ़ कोई अपील करनी है तो वह 15 दिन में ज़िला निर्वाचन अधिकारी को की जा सकती है.. और इस पर भी आपत्ति है तो अगले 30 दिन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानि सीईओ को अपील की जा सकती है. फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 14 फरवरी को होगा.

यह भी पढ़ेंः SIR के बाद वोटर ल‍िस्‍ट में आपका नाम है या नहीं, जानने के ल‍िए ऐसे करें चेक