Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्र के अपहरण की कोशिश की गई. अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय का 11वीं कक्षा का एक छात्र स्कूल से निकल शहीद पूनम सिंह स्टेडियम गया जहां कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन एक कचरा गाड़ी में बिठाकर भाग गए. लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डेढ़ घंटे में ही उसे बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी आपसी रंजिश का है. छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने अपहरण किया उन्होंने पहले उनके साथ भी एक मामूली घटना को लेकर उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की थी.
क्या हुआ छात्र के साथ
छात्र के पिता ने बताया कि गुरुवार, 22 जनवरी को अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़नेवाला छात्र समीर जावा (पुत्र प्रकाश जावा) स्कूल गया था लेकिन स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं होने की वजह से उसे स्कूल से लौटा दिया गया. वह स्कूल से बाहर निकला ही था कि कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु की और देखते ही देखते उसे उठा ले गए.
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के पिता प्रकाश जावा ने कोतवाली थाने में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. उन्हें कुछ लोगों पर शक हुआ और उन्होंने इसके बाद बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर उनका पीछा किया.
पुलिस को पीछा करते देख भयभीत होकर बदमाशों ने छात्र को सड़क पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्र को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही, आरोपियों क़ी तलाश जारी रखी और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया.
छात्र ने बताया कि बदमाश उसे नगर परिषद की कचरा संग्रहण टैक्सी में जबरन डालकर उसे गडीसर क्षेत्र की ओर ले गए. फिर उसे कुछ अन्य जगहों पर घुमाते रहे.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
Photo Credit: NDTV
पुरानी रंजिश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह घटना दो परिवारों के बीच पुरानी आपसी रंजिश का परिणाम है. कोतवाली थाना अधिकारी सूरजाराम ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व में भी विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसको लेकर दोनों पक्षों को पाबंद भी किया गया था.
इस घटना को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे पीड़ित छात्र के माता-पिता घटना को लेकर काफी चिंतित नजर आए. समीर के पिता प्रकाश जावा ने बताया कि दिसंबर नए साल के दिन बच्चों की गाड़ियों की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था. उस समय जब वे आपसी समझाइश करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
LIVE TV देखें