Rajasthan Car Fire: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक चलती कार में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि पिलानी क्षेत्र में शाम के समय उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक से आग का गोला बन गई. देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. वहीं कार में सवार दो युवकों को जान बचाने के लिए कार से कूदना पड़ा. इस वजह से किसी जान की हानि नहीं हुई है. लेकिन आग ने कार को पूरी तरह से खाक कर दिया.
हरियाणा से पिलानी आया था युवक
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ओबरा निवासी सुंदर अपने एक साथी के साथ निजी कार्य से पिलानी आए हुए थे. काम निपटाने के बाद दोनों शाम को पिलानी से ओबरा की ओर रवाना हुए. जैसे ही उनकी कार मोरवा क्षेत्र के पास पहुंची, अचानक कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में वाहन में भीषण आग लग गई. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कार में सवार दोनों व्यक्तियों ने तुरंत वाहन से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.
पानी टैंकरों से भी नहीं बुझी आग
कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग पूरी तरह खत्म नहीं हुई. इसके बाद पिलानी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. फायरमैन विजय सैनी, फायर ड्राइवर अरविंद, सुदर्शन एवं राजेश ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
यानी आज पिलानी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया. अगर दोनों युवक कार से नहीं कूदते तो जान की हानि हो सकती थी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 14 साल की छात्रा पर दिन-दहाड़े फेंका गया तेजाब, स्कूल जाते वक्त वारदात को दिया गया अंजाम