Rajasthan News: कहते हैं बेटी के लिए पिता उसका सबसे बड़ा हीरो या सुपरमैन होता है. बेटी के लिए उसकी जिंदगी का पहला हीरो पिता होता है, जो उसके सपने को उड़ान देता है. जहां समाज में बेटियों को काफी कुछ झेलना पड़ता है, उस वक्त पिता के ही मजबूत कंधों के सहारे बेटियां अपनी जिंदगी की सीढ़ियां चढ़ती है. लेकिन वही पिता अगर हैवान बन जाए तो बेटियों की जिंदगी नरक हो जाती है. दिल दहला देने वाला ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर पूर्व में आया है. जहां कलयुगी पिता ने रिश्ता ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों को 12 साल से हवस का शिकार बनाया.
नागौरी गेट पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिता 12 सालों से बेटियों के साथ संबंध बनाकर हवस का शिकार बना रहा था. उसकी बेटियां नाबालिग है जिसे वह अपने हवस का शिकार बना रहा था.
पीड़ित बेटी ने खुद की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को पीड़ित बड़ी बेटी ने थाने में मेल के जरिए जानकारी दी, फिर थाने आकर पुलिस से पूरे मामले को बताया. उसने बताया कि 12 साल से पिता उसे हवस का शिकार बना रहा था. बाद में उसकी छोटी बहन को भी हवस का शिकार बनाने लगा. बताया कि एक बेटी कॉलेज में और एक बेटी अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. शिकायत मिलते ही पिता पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मंगलेश चुंडावत ने मौके का मुआयना किया और FSL टीम को भी बुलाया गया.
वहीं पिता को पुलिस से शिकायत की जानकारी मिलते ही फरार हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. कॉल डिटेल के जरिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां से भी उसका विवाद हुआ जिसके बाद वह फरार है.
आरोपी पिता करता है मजदूरी
आरोपी पिता के बारे में जानकारी मिली है कि वह आर्मी स्टेशन हेडक्वॉर्टर में मजदूरी का काम करता है. पुलिस अब स्पेशल टीम बनाकर उसकी तलाश कर रही है. जबकि पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.