मानव अंगों की तस्करी करने वाली कंपनी का खुलासा, बांग्लादेश से किडनी के डोनर और रिसीवर ढूंढ़ती थी कंपनी

Organ Transplant: जयपुर पुलिस को अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है. जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मानव अंग खरीदने वाली कंपनी का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Organ Transplant Case: मानव अंगों को खरीदने वाली कंपनी का नाम उजागर हो गया है. कंपनी ने कर्मचारियों की बजाय दलालों की भर्ती की थी. पुलिस ने मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सुमन जाना और  दलाल सुखमय नंदी उर्फ गोपाल को पश्चिम बंगाल के दो ठिकानों से गिरफ्तार किया.

प्राइवेट कंपनी मानव अंगों की खरीदारी करती थी

मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मानव अंगों की खरीदारी करती थी. इस मामले में पूर्व से गिरफ्तार गौरव सिंह, दोनों अस्पताल के ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर और बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ के बाद पुलिस ऐसे कुछ दलालों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. 

बांग्लादेश से किडनी के दाता और रिसीवर ढूंढ़ते थे 

कंपनी के डायरेक्टर सुमन जाना और दलाल सुख में नदी उर्फ़ गोपाल बांग्लादेश से किडनी के दाता व रिसीवर ढूंढते थे. दोनों मिलने के बाद वे सौदा तय करते थे. उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने का काम अस्पताल के ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर और गौरव सिंह के जिम्मे था. यह लोग बांग्लादेश के रिसीवर से 25 लाख टका यानी करीब 19- 20 लख रुपए लेते थे. डोनर को 4 लाख टका यानी साढ़े लाख रुपए तक देते थे. 

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से करेगी पूछताछ 

इस कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा था.  फरार मुर्तजा अंसारी और  राजकमल नायक भी इसी कंपनी के लिए काम करता था. सुखमय नदी उर्फ गोपाल फॉर्टिस हॉस्पिटल के लिए मरीज और दाता लेकर आता था. अब जयपुर पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी साथ ही अन्य दलालों के ठिकानों के बारे में पता करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

जयपुर कमिश्नरेट की टीम पश्चिम बंगाल में दे रही थी दबिश 

जयपुर कमिश्नरेट की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार देर रात को जयपुर ले आए. यहां पर उनसे विस्तृत पूछताछ होगी.  फोर्टिस हॉस्पिटल ने मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सुमन जाना के साथ अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर व रिसिपिएंट लाने का एमओयू कर रखा है. कंपनी मानव तस्करी व मानव अंगों की खरीद फरोख्त करने का काम करती है.

इनसे पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

गिरफ्तार एसएमएस अस्पताल के गौरव सिंह, फोर्टिस हॉस्पिटल के विनोद सिंह, गिरिराज शर्मा, बांग्लादेश नागरिक नूरूल इस्लाम, मेहंदी हसन शमीम, मोहम्मद अहशानुल कोबीर व मोहम्मद आजाद हुसैन से पूछताछ के बाद कंपनी और दलाल गोपाल को चिह्नित किया गया था. मामले में दलाल मोहम्मद मुर्तजा अंसारी की तलाश में पुलिस टीम कई जगह दबिश दे रही है.

Advertisement

हॉस्पिटल के खिलाफ भी कार्रवाई

कंपनी निदेशक सुमन जाना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रबंधन और चिकित्सकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है. पुलिस हॉस्पिटल से जब्त रिकॉर्ड को खंगालने में लगी है.