राजस्थान में अब भी 8 प्रतिशत बच्चों का नहीं हुआ टीकाकरण, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान

राजस्थान में 92 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है. यानी 8 प्रतिशत बच्चे अब भी टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. अब इसके लिए 23 दिसंबर से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Child Vaccination: राजस्था में बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. राजस्थान में हजारों बच्चे अब भी टीकाकरण से महरूम रह गए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है जो 23 दिसंबर से शुरू किया गया है. वहीं यह अभियान 31 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा. बताया गया कि राजस्थान में 92 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है. यानी 8 प्रतिशत बच्चे अब भी टीकाकरण से वंचित रह गए हैं.

चिकित्सा एवं स्वाथ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 2 साल तक की उम्र के अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र पर लेकर जाएं और छूटे हुए टीके अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा है कि बच्चे के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सभी अभिभावक समझदारी दिखाएं और सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं.

Advertisement

11 बीमारियों के लिए टीकाकरण

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में 92 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित किया गया है. किसी कारणवश टीका लगवाने से वंचित रह गये बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रत्येक गुरूवार को स्थानीय माइक्रो-प्लान के अनुसार निर्धारित दिन राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर और जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध राजकीय अस्पतालों में प्रतिदिन लाभार्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को जानलेवा 11 बीमारियों जैसे- पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस दस्त से बचाव के लिए टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जाता है.

Advertisement

डिजीटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें

राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष जन्मे औसतन 16.50 लाख बच्चे टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थी के रूप में जुड़े जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘यू-विन' बनाया गया है, जिसमें अभिभावक स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण संबंधी जानकारी पाने के साथ ही डिजीटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, राजस्थान के सभी पंचायतों में खुलेंगे अटल ज्ञान केंद्र