विधानसभा में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की बदजुबानी, कहा- 'बीच में बोला तो मेरा जूता बात करेगा'

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने सदन आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. घोघरा ने सत्तापक्ष के विधायक को जूता मारने की बात कही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में बीते गुरुवार (27 फरवरी) को पक्ष और विपक्ष के बीच बड़ा गतिरोध खत्म किया गया. यह गतिरोध तब पैदा हुआ था जब सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और विपक्ष से गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किये थे. वहीं गुरुवार को यह फैसला लिया गया कि सदन में किसी तरह के अनुचित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. लेकिन दूसरे ही दिन कांग्रेस विधायक ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.

दरअसल, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने सदन आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. घोघरा ने सत्तापक्ष के विधायक को जूता मारने की बात कही है. 

Advertisement

घोघरा की टिप्पणी से सदन में हुआ हंगामा

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को फिर से असंसदीय भाषा का मामला सामने आया. जनजाति और सामाजिक न्याय विभाग की अनुदान मांगों पर बहस जारी था. इसी दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा अपनी बात कह रहे थे. लेकिन इस बीच जब सत्तापक्ष के एक अन्य विधायक द्वारा घोघरा को टोका तो उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा- 'ओए बात मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा. बीच में डिस्टर्ब मत कर'.

Advertisement
Advertisement

घोघरा की इस टिप्पणी के बाद सदन में हलचल मच गई. सत्ता पक्ष के विधायकों ने विधानसभा में इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

गौरतलब है कि विधानसभा में गतिरोध समाप्त होने के बाद यह पहला मौका था जब किसी विधायक की ओर से इस तरह की बदजुबानी सामने आई है. इससे पहले भी सदन में कई बार नोकझोंक हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly: भजनलाल सरकार से निर्दलीय विधायक ने कर दी ऐसी मांग कि स्पीकर बोले- 'तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए'

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का सवाल, मंत्री नहीं दे पाए स्पष्ट जवाब; बहस की नौबत आई