राजस्थान में सवा लाख लोगों पर 100 करोड़ रुपये बिजली बिल का बकाया, भुगतान न करने से सरकारी विभाग का भी कनेक्शन कटा

राजस्थान में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी विभाग पर भी करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. जिसकी वसुली बिजली निगम नहीं कर पा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Electricity Bill: राजस्थान में बिजली बिल न भरने से लोगों पर करोड़ों का बकाया हो गया है. यही वजह है कि हर साल अजमेर विद्युत वितरण निगम करोड़ों रुपये के बकाया की वजह से करोड़ों रुपये का घाटा हो रहा है. वहीं बांसवाड़ा जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं से निगम करोड़ों का बकाया वसूल नहीं कर पार हहा है. बांसवाड़ा में करीब सवा लाख लोगों पर करीब 100 करोड़ रुपये का बकाया है. वहीं बकाया वसूली के लिए विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

हैरानी की बात यह है कि बांसवाड़ा में सरकारी विभागों पर भी करोड़ों का बिजली बिल का बकाया है, जिसे चुकाया नहीं जा रहा है. इस वजह से अब बिजली निगम कनेक्शन काट रहे हैं. कई जगहों पर स्ट्रीट लाइन का कनेक्शन भी काट दिया गया है.

Advertisement

PHED विभाग पर 82 लाख रुपये का बकाया

अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता भगवान दास ने बताया कि 5000 रुपए से अधिक की बकाया वाले करीब 41 हजार उपभोक्ता हैं. जिन पर करीब 50 करोड़ रुपए बकाया वसूल किए जाने हैं. इसी तरह पूर्व में कटे हुए 74 हजार विद्युत उपभोक्ताओं से करीब 37 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूल की जानी है. वहीं करीब 100 सरकारी विभागों पर भी करीब तीन करोड़ 46 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया चल रहा है. PHED विभाग पर करीब 82 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया वसूल किया जाना है.  इसके अलावा पांच हजार रुपए से कम के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी हजारों में है जिनसे बिजली विभाग को वसूली की जानी है.

Advertisement

अधीक्षण अभियंता भगवान दास ने बताया कि पहले तो नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करने को कहा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी बिजली का बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बकाया

बिजली उपभोक्ताओं की तरह सरकारी विभागों द्वारा भी बिजली का बिल जमा नहीं कराया जा रहा है। जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका सहित अन्य विभागों पर तीन करोड़ रुपए से अधिक का बकाया चल रहा है. इसी के तहत नगर पालिका गढ़ी द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं कराने पर स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करने वाले चार युवक ग‍िरफ्तार, पुल‍िस का बड़ा खुलासा