CP Joshi On NEET Paper Leak Issue: नीट परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया है. जोशी ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि, ''राहुल गांधीजी को अपनी दादी का इतिहास पता करना चाहिए जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की थी. आज राहुल गांधी को दिन हो या रात हो संघ और भाजपा के नाम से नींद नही आती हैं''.
जोशी ने आगे कहा, ''राहुल गांधी कहते हैं कि एक विचारधारा के लोग विश्वविद्यालयों में भर्ती हो रहे हैं और जिसकी वजह से पेपर लीक हो रहे. इस प्रकार के काम आपकी (राहुल गांधी) सोच के लोग करते होंगे. जिन्होंने, राजस्थान में पेपर लीक में सत्ता के सहयोग से राजस्थान में इस प्रकार का तांडव मचाया है."
सीपी जोशी
जोशी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा, ''राहुल गांधी का काम देश की जनता को सिर्फ और सिर्फ गुमराह करके असली मुद्दों से ध्यान भटकाना है. आज कल कुछ अच्छे सलाहकार राहुल गांधीजी को मिल गए हैं. लेकिन जनता आपके बहकावे में नही आने वाली हैं''.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय कानून मंत्री का बड़ा बयान, जुलाई में लागू होंगे तीन कानून, वन नेशन-वन इलेक्शन पर कही ये बात