Rajasthan: 18 से लेकर 43 साल की उम्र की, हनुमानगढ़ जिले से लापता हैं 13 से ज़्यादा महिलाएं, पुलिस ने जारी किये फोटो 

हनुमानगढ़ पुलिस ने लापता लोगों 16 फोटो जारी करते हुए लोगों से इनको तलाशने में मदद करने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने जारी की तस्वीरें

Hanumangrah News: राजस्थान पुलिस प्रदेश से गुमशुदा व्यक्तियों की लगातार तलाश कर रही है. हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 16 महिलाएं एवं पुरुष लापता है. पुलिस ने लापता लोगों के फोटोज़ जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरन्त जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित थाने पर सूचित करें. जिले के थाना हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से काजल पुत्री पवन कुमार वाल्मिकी (19) पूनम पत्नी पवन कुमार धानक (26) मुस्कान पुत्री मोहम्मद जुबेर (20) निशा पत्नी मुकेश कुमार (29) लापता हैं जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है.

हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से यह ये हैं लापता 

हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से ही मीरा बाई पुत्री हंसराज बावरी (18) निवासी वार्ड नम्बर 11, कद 4.2 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान पीले रंग का सलवार सूट, सन्तोष पुत्री रामप्रताप बावरी (18) निवासी वार्ड नम्बर 5, गुरूसर, कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट, मिथिलेस पासवान पुत्र अवधेश (35) निवासी अभयपुरा थेडी, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, पूजा पत्नी जोगेन्द्र वाल्मिकी़ (24) निवासी वार्ड नम्बर 6, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ है. 

Advertisement

पुलिस ने जारी किये फोटोज़

इसके अलावा राकेश कुमार पुत्र मनीराम नायक (26) निवासी 9 एचएमएच अमरपुरा थेडी, कद 5.3 फीट, रंग-सांवला, अजय कुमार पुत्र पूर्ण सिंह धाणक (30) निवासी मुखर्जी कॉलोनी, कद 5.7 फीट, रंग सांवला लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है.

Advertisement

थाना संगरिया क्षेत्र से इनकी है गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज 

जिले के थाना संगरिया क्षेत्र से पूजा पत्नी जीतराम मेघवाल (22) निवासी वार्ड नम्बर 6, कद 5 फीट, रंग सांवला, पहचान सलवार सूट, नसीबा पत्नी आशक अली (30) निवासी 8एमएमके किकरवाली, कद 5 फीट व रंग गेहुंआ एवं थाना रावतसर क्षेत्र से मैना पत्नी सुभाष नायक (25) निवासी खेतावाली ढाणी रावतसर, कद 5.6 फीट व रंग गोरा, नीले रंग का सलवार सूट पहने है, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है.

Advertisement

थाना भादरा क्षेत्र से ये हैं लापता 

इसी प्रकार थाना भादरा क्षेत्र से ज्योति बाला पुत्री विरेन्द्र कुम्हार (24) निवासी करणपुरा कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ तथा थाना हनुमानगढ़ जक्शन क्षेत्र से खुशन प्रीत कौर पुत्री गुरमीत सिंह तरखान (18) निवासी वार्ड नम्बर 53 सुरेशिया, कद 5.2 फीट व रंग गेहुंआ, जसवीर कौर पत्नी बुधराम (43) निवासी चक 6 एसटीजी मक्कासर, कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट में सरकार ने क्या बताया?