राजस्थान में मज़दूरी पर जा रहे मज़दूर पर दो भालुओं ने किया हमला, लहूलुहान किया, आंख बाहर निकाली 

मज़दूर की चीख सुनकर बाकी मजदूर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया. इस दौरान एक भालू के हमले से देवाराम की दाहिनी आंख बाहर निकल गई और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भालू के हमले में घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है (प्रतीकात्मक फोटो)

Bear Attack On Labourer In Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के डिंगार गांव के पास जंगल में वन विभाग के कार्य पर जा रहे एक मजदूर पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घटना गुरुवार सुबह की है जब मजदूर देवाराम पुत्र गुड्डू आदिवासी अन्य श्रमिकों के साथ ट्रेंच खुदाई के काम के लिए जंगल की ओर जा रहा था.

पीछे से अचानक किया हमला 

जानकारी के मुताबिक़ डिंगार गांव में ट्रेंच खुदाई का कार्य चल रहा है, जहां रोजाना दर्जनभर से अधिक मजदूर काम पर आते हैं. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे देवाराम अन्य श्रमिकों से करीब 50 फीट आगे चल रहा था, तभी अचानक दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से देवाराम खुद को संभाल नहीं पाया और ज़मीन पर गिर पड़ा.

Advertisement

मज़दूर की चीख सुनकर बाकी मजदूर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया. इस दौरान एक भालू के हमले से देवाराम की दाहिनी आंख बाहर निकल गई और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया.

Advertisement

बुरी तरह घायल, आंख बाहर निकाली 

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. यहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन सिर की हड्डियों में फ्रैक्चर और आंख बाहर निकलने जैसी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - ''आपकी सरकार की नाकामी है' नीरज के परिवार ने भाजपा नेताओं से कहा- "यहां सिक्योरिटी लगा कर क्या करेंगे"