Rajasthan Road Accident News: टोंक-सवाई माधोपुर मार्ग पर बुधवार सुबह स्लीपर बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे की खबर मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. साथ ही, दोनों वाहनों के चालक, एक सह-चालक और एक यात्री समेत कुल 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घने कोहरे के चलते हुए हादसा
अलीगढ़ बाईपास पर घने कोहरे (धुंध) के चलते एक ट्रेलर (ट्रक) और यात्री बस में जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस चालक, कंडक्टर, ट्रेलर चालक सहित कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहन
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तड़के अलीगढ़ बाईपास पर हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस (नंबर AR 11D 0021) सवाई माधोपुर से टोंक की ओर आ रही थी. बताया गया कि यह बस इंदौर से जयपुर के बीच चलती है और दुर्घटना के समय इसमें 50 से 60 यात्री सवार थे.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घायल हुए ट्रेलर चालक शिवराज गुर्जर ने बताया, "सड़क पर धुंध (कोहरा) बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से यह एक्सीडेंट हो गया. दूसरा वाहन, ट्रक टोंक की तरफ से आ रहा था.टक्कर में बस ड्राइवर, बस कंडक्टर, ट्रेलर ड्राइवर शिवराज गुर्जर और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए. उन्हें पहले सीएचसी अलीगढ़ ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को टोंक सआदत अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बाईपास पर लगा जाम
हादसे के तुरंत बाद अलीगढ़ बाईपास पर लंबा जाम लगना शुरू हो गया.सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.यातायात को बहाल करने के लिए, पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर और बस को सड़क के किनारे हटवाया. काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया जा सका.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, हाथ-पैर कटकर अलग गिरे