IT Raid in Rajasthan: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग का छापा, बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाला, जब्त किए फोन

IT Raid at Utkarsh Coaching in Jodhpur: कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और फोन भी जब्त किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आईटी की रेड.

Utkarsh Coaching: जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर (Utkarsh Coaching Centre) में आयकर विभाग की छापेमारी हुई. आयकर की टीम जब वहां पहुंचीं तो क्लासेज चल रही थी. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और फोन भी जब्त किए गए. वहीं, सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल भी मौजूद हैं. आयकर विभाग के छापे के बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान चलती क्लास में अभ्यर्थियों को बाहर निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक, देशभर में स्थित उत्कर्ष के कई कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया है.  

कोचिंग सेंटर में अनियमितता के चलते हुई छापेमारी!

जब छापेमारी के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कई स्टूडेंट्स और शिक्षक वहां मौजूद थे. जैसे ही टीम पहुंची तो स्टाफ-विद्यार्थी घबरा गए. कई अभ्यर्थी ऑनलाइन क्लास में भी जुड़े हुए थे. घर पर मौजूद इन छात्रों ने रेड की सूचना दी. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आईटी रेड पड़ चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, कोचिंग सेंटर में कई तरह की अनियमितता की बातें भी सामने आ रही है. भर्ती परीक्षा की तैयारियों के मामले में कोचिंग काफी लोकप्रिय हो चुकी है.

जयपुर सेंटर में छात्रों के बेहोश होने पर भी हुआ था विवाद 

इससे पहले भी जयपुर में 15 दिसंबर को उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्रों के अचानक बेहोश होने के चलते संस्थान विवादों में आ गया था. इस प्रकरण में एनजीटी संज्ञान ले चुका है.  एनजीटी की ओर से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और जयपुर जिला कलेक्टर से जवाब मांगा गया है. मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को करेगी. 

(खबर अपडेट की जा रही है.)