Income Tax Department Tax Recovery: राजस्थान में आयकर विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. आयकर विभाग जोधपुर के एक मोबाइल कारोबारी के यहां मिली करोड़ों की अघोषित आय पर बने टैक्स की वसूली के लिए अब उसके यहां से जब्त सोने की छड़ें और सोने के सिक्के नीलाम करेगा. विभाग ने साढ़े तीन साल पहले बीकानेर के मोबाइल कारोबारी के यहां सर्च किया थी. विभाग की वसूली को लेकर कारोबारी हाईकोर्ट तक गया था. वहां से फैसला होने के बाद अब सोमवार को जोधपुर में आयकर अधिकारी नीलामी करेंगे. विभाग को कारोबारी से 2 करोड़ 96 लाख 70 हजार 148 रुपये टैक्स की वसूली करनी है.
आयकर विभाग को मिले थे 3 करोड़ से अधिक के जेवर
दरअसल आयकर विभाग की अन्वेषण विंग (Investigation Wing) ने 14 अक्टूबर 2021 को बीकानेर में मोबाइल व्यवसायी लोकनाथ अरोड़ा के यहां सर्च की थी. उनके परिसर में की गई तलाशी के दौरान, कारोबारी, उनकी पत्नी और बहू के 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने के आभूषण और बुलियन जब्त किए गए थे. हालांकि कार्रवाई के दौरान कारोबारी ने कहा था कि 49 लाख के सोने के बुलियन उसके हैं, जबकि 4.90 लाख के सोने के बुलियन उनकी पत्नी के हैं और 2 लाख 59 हजार रुपये के सोने के बुलियन उनकी बहू के हैं.
मामला पहुंचा था हाईकोर्ट
मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा तो कारोबारी ने दलील दी कि आयकर अधिनियम की धारा 140ए की उपधारा 3 के तहत चूककर्ता के रूप में घोषणा से बचने के लिए उसे आयकर देयता को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता है. इसलिए उसने 13 दिसंबर 2021 को आयकर अधिनियम की धारा 132बी की उपधारा (1) के तहत एक आवेदन दायर किया था, लेकिन वह लंबित रहा.
वह चाहता है कि आयकर अधिकारी उसके परिसर में की गई तलाशी के दौरान जब्त किए गए 1 करोड़ रुपये के सोने की नीलामी करें, ताकि कर देयता को पूरा किया जा सके. जब्त की गई नकदी और उसके घर से जब्त सोने को भी कानून के अनुसार नीलामी में बेचा जा सकता है. इसे मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका का निस्तारण कर दिया.
आयकर विभाग देगा 4 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट
आयकर विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 10 मार्च को सुबह 11 आयकर भवन के कांफ्रेंस हॉल में नीलामी रखी है. इसमें न्यूनतम आरक्षित मूल्य सोमवार सुबह 11 बजे ऑनलाइन दर से 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम कम रखने और उस समय सरकारी पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता द्वारा अनुमोदित किया जाएगा. जिसके लिये आयकर विभाग ने विज्ञापन भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- झालावाड़ से जोधपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की पूरी बस बेटिकट, कंडक्टर को निलंबित करने की अनुशंसा