IT Raid:  उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकाने से 45 क‍िलो सोना और 4 करोड़ जप्‍त, इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी  

IT Raid in Udaipur: उदयपुर में 28 न‍ंवबर से इनकम टैक्‍स की रेड जारी है. आयकर के छापे में 50 क‍िलो सोना और 5 करोड़ रुपए नगदी बरामद हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IT Raid in Udaipur: उदयपुर में टीकमसिंह राव के ट्रांसपोर्ट के हेड ऑफिस, प्रताप नगर स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस, 3 मकान, रिसोर्ट, और उनके करीबी के यहां आयकर विभाग की कारवाई जारी है. आयकर विभाग की टीम ने 4 दिनों में उनके दस्तावेज, कम्प्यूटर डाटा, बेक लॉकर आदि की बारिकी से जांच की.  इसी दौरान उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पति मिली. 45 क‍िलो सोना और 4 करोड़ रुपए जब्‍त कर ल‍िया. 

करोड़ों रुपए की अघोष‍ित संपत्‍ति‍ सामने आई 

आयकर विभाग की टीम को करवाई में करोड़ की अघोषित आय सामने आई है. इस कारवाई के दौरान टीकमसिंह राव के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के कुल 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का 28 नवंंबर से सर्च किया गया, जो लगातार 5 दिन से चल रही है. संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. इस पूरी कारवाई के दौरान आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारीयों और कर्मचारी छापेमारी में शाम‍िल रहे.

टैक्‍स चोरी और अवैध संपत्‍ति‍ के मामले में कार्रवाई की गई  

आयकर व‍िभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामलों में की गई है.  टीकमसिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां भारी मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी मिली. अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है, और आगे भी कार्रवाई की जा सकती है. 

जब्‍त सोने का क‍िया जा रहा मूल्‍यांकन 

कार्रवाई में जब्त सोने का मूल्‍यांकन किया जा रहा है. आयकर विभाग अब सोने की खरीदारी के वैध दस्तावेजों और खरीदारी के लिए घोषित आय की भी जांच करेगा. कुछ स्थानों को सील कर दिया. टीम ने पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिसंबर की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहें राजस्थानी, 7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंचा माउंट आबू का पारा