Income tax Raid: ARL ग्रुप और अक्षत विल्डर्स पर इनकम टैक्स (Income tax department) का छापा पड़ा. आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है. अब तक 100 करोड़ छापों में बड़े कालेधान का खुलासा हुआ. करीब 16 किलो से ज्यादा सोना मिला.
विशेषज्ञ की टीम कर रही वेलुएशन
ARL ग्रुप कंपनी एस्बेस्टॉस सीमेंट की छत और पाइप्स बनाती है. इनकम टैक्स की कार्रवाई में ग्रुप संचालकों के ठिकानों से अब तक करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा ब्लैकमनी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों को 16 किलो से ज्यादा सोना भी मिला है. जिसकी वेलुएशन विशेषज्ञ की टीम कर रही है.
ग्रुप संचालकों के अघोषित 13 लॉकर मिले
ग्रुप संचालकों के अघोषित 13 लॉकर भी मिले. छापे की कार्रवाई में अब तक कुल 70 लाख की नकदी मिली. 50 करोड़ से ज्यादा के शेयर ट्रांजिक्शन के फर्जीवाड़े के दस्तावेज मिले. स्टेच्यू सर्किल पर निर्माणाधीन आलीशान प्रोजेक्ट में भारी अनियमितताएं मिली. अक्षत बिल्डर्स के नाम पर प्रॉपर्टी और निवेश में कालेधन का इस्तेमाल किया. ग्रुप संचालकों ने परिवारिक संपत्ति वितरण में भारी फर्जीवाड़ा किया. आयकर विभाग की टीमें अभी सभी ठिकानों पर कर रही हैं.
आयकर विभाग की टीम ग्रुप संचालकों के ठिकानों पर कर रही जांच
ARL ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स के मालिक नंद किशोर जैन, सुनील जैन, अक्षत जैन के शेयर ट्रांजिक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. आयकर विभाग की टीमें ग्रुप संचालकों के ठिकानों पर लगातार जांच में चुटी है. बड़े पैमाने पर कालेधन के खुलासे की उम्मीद लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर से गुजरात तक बनेगा वाटर-वे, राजस्थान को अरब-इजराइल तक जोड़ देगा