Rajasthan IT Raid: जयपुर-कोटा में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, रियल एस्टेट और पान मसाला ग्रुप के 18 ठिकानों पर रेड जारी

IT Raid in Jaipur-Kota Today: छापेमारी के बाद, आयकर विभाग जब्त किए गए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर विस्तृत जांच करेगा. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो इन कंपनियों और उनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान में आयकर विभाग (Income Tax) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रदेश के रियल एस्टेट (Real Estate) और पान मसाला ग्रुप (Pan Masala Group) से जुड़े 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (IT Raid) की गई है. यह छापेमारी जयपुर (Jaipur) और कोटा (Kota) में की गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर कैश लेनदेन और टैक्स चोरी से जुड़े मामलों को लेकर की गई है.

किन-किन ग्रुप्स पर हुई कार्रवाई?

आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर और कोटा में अलग-अलग ग्रुप्स के ठिकानों पर छापा मारा. यह कार्रवाई मुख्य रूप से तीन बड़े ग्रुप्स पर केंद्रित है.

  1. हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, जयपुर: इस रियल एस्टेट ग्रुप के 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. यह ग्रुप प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में बड़े पैमाने पर कैश लेनदेन को लेकर संदेह के घेरे में है.
  2. सिद्धेश्वर गम्स (सिग्नेचर पान मसाला), कोटा: इस कंपनी के 3 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. आयकर विभाग इस कंपनी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स रिकॉर्ड की जांच कर रहा है.
  3. गोकुल कृपा ग्रुप (बीआरबी डेवलपर्स), जयपुर: इस ग्रुप के 6 ठिकानों पर भी टीम ने छापा मारा है. यह ग्रुप भी रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा है और इसके लेनदेन भी जांच के दायरे में हैं.

क्यों हो रही है यह छापेमारी?

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को इन ग्रुप्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अघोषित आय की शिकायतें मिली थीं. खास तौर पर रियल एस्टेट सेक्टर में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में काले धन का इस्तेमाल होने की खबरें थीं. माना जा रहा है कि इन छापों से भारी मात्रा में कैश, अघोषित संपत्ति और फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हो सकता है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल इस कार्रवाई के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. टीमों ने सभी ठिकानों पर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, 'हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो...'

यह VIDEO भी देखें