कोटा में दूसरे द‍िन भी इनकम टैक्‍स की कार्रवाई जारी, ज‍िंक कारोबारी के 10 ठ‍िकानों पर सर्च

दिल्ली मुख्यालय से आई टीमें यहां छापेमार कर रही है. द‍िल्ली, कोटा, कठुआ और नागपुर में छापेमारी की सूचना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिंक कारोबार से जुड़ी मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिम‍िटेड के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी बुधवार को दूसरे दिन भी चल रही है.

कोटा में करीब दस ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को दिल्ली से आए अधिकारी कोटा में छापेमारी कर रहे हैं. राज्य की आयकर अन्वेषण शाखा भी छापेमारी में सहयोग कर रही है. जिंक कारोबार से जुड़ी मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिम‍िटेड के यहां छापेमारी चल रही है. कोटा के इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 5 स्थित प्लांट पर भी छापेमारी चल रही है. यह कंपनी माइनिंग क्षेत्र में सक्रिय है, आयकर चोरी की सूचनाओं पर छापेमारी की कार्रवाई हो रही है.

किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं

आयकर विभाग की टीम कंपनी के प्लांट, कॉर्पोरेट कार्यालयों और प्रबंधन से जुड़े प्रमुख लोगों के आवासों सहित कुल 10 जगहों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों ने सभी परिसरों को सील कर दिया है, और किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

कंप्यूटरों में दर्ज डेटा को खंगाल रही

जांच टीम कंपनी के सभी वित्तीय लेन-देन, बिल, बैंक खातों और कंप्यूटरों में दर्ज डेटा को खंगाल रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कंपनी ने अपनी आय को छुपाया है या किसी तरह की फर्जी कंपनियां बनाकर अवैध लेन-देन किए हैं.

मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड जिंक में कार्रवाई 

मित्तल पिगमेंट प्राइवेट लिमिटेड जिंक और खनन उद्योग में एक जाना-पहचाना नाम है. ऐसे में इस बड़ी औद्योगिक इकाई पर आयकर विभाग का छापा कई सवाल खड़े कर रहा है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ कोटा तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी के दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित कार्यालयों पर भी नजर रखी जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि जांच में कई अहम दस्तावेज बरामद होने की उम्मीद है, जिनसे कर चोरी के तरीकों का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मह‍िलाओं ने पुल‍िसकर्मियों के बाल नोचे और थप्पड़ जड़े, नाबाल‍िग से रेप के आरोपी को पड़ने गई थी टीम