Independence Day celebration in alwar: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अलवर में पीड़ादायक मामला सामने आया है. मंत्री के सामने दर्द बयां करती वीरांगना फूट-फूटकर रो पड़ी. वीरांगना का आरोप है कि उसे पुलिस अधिकारी द्वारा धमकाया जा रहा है. यह सबकुछ हुआ अलवर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान, जिसमें कैबिनेट मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे. मंत्री द्वारा वीरांगनाओं का सम्मान किया जा रहा था, तभी यह वीरांगना प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर रो पड़ी. महिला ने परेशानी बताते हुए मंत्री से मदद की गुहार लगाई. मंत्री संजय शर्मा ने भी जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया.
पड़ोसी लगवाना चाहता है बिजली का खंभा
इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान वीरांगनाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मालवीय नगर निवासी एक वीरांगना मंत्री संजय शर्मा के सामने रोते-रोते गिर पड़ी और अपनी पीड़ा सुनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी उनके घर के पास बिजली का खंभा लगवाना चाहते हैं, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी मामले को लेकर पड़ोसी धमका रहा है.
पद का दुरुपयोग कर रहा है आईपीएस
वीरांगना का कहना है कि पड़ोसन का बेटा आईपीएस अधिकारी है और वह अपने पद का गलत इस्तेमाल कर उन्हें धमका रहा है. नगर निगम द्वारा दी गई परमिशन को भी उन्होंने विवादास्पद बताया. वीरांगना ने मंत्री से न्याय की गुहार लगाई.
प्रशासन के संज्ञान में है मामला
परिवार ने कहा कि उनकी ओर से कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और क्या कारण है इसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः डूंगरी बांध पर किरोड़ी का बड़ा बयान! बोले- 'सिर्फ 7 गांव होंगे विस्थापित, विपक्ष फैला रहा झूठ'