79th Independence Day Live Updates: आज सुबह-सुबह ही दिल्ली के लाल किले का माहौल देशभक्ति से सराबोर है. चारों ओर तिरंगे लहरा रहे हैं, और हवा में एक नई ऊर्जा और उत्साह महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. उनका यह संबोधन सिर्फ एक भाषण नहीं होगा, बल्कि 'विकसित भारत' के उस सपने का रोडमैप होगा, जिसे 2047 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ऑपरेशन सिंदूर' का शानदार जश्न
इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक और बड़ा आकर्षण है, और वो है 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता का जश्न. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. यह भारत की 'नई नीति' का प्रतीक है, जो आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और सख्त कार्रवाई का संदेश देती है.
समारोह के दौरान, लाल किले के ज्ञानपथ पर लगे 'व्यू कटर' पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो दिखाई दिया. इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के दो Mi-17 हेलीकॉप्टर एक में तिरंगा और दूसरे में 'ऑपरेशन सिंदूर' का झंडा लेकर आसमान से फूल बरसाए.
LIVE TV
5000 खास मेहमानों का सम्मान
इस बार सिर्फ VIP नहीं, बल्कि वो लोग भी मेहमान हैं, जो असल मायनों में 'नया भारत' बना रहे हैं. करीब 5,000 'विशेष मेहमानों' को बुलाया गया है. इनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय दल के खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और नेशनल बीकीपिंग मिशन के तहत सफल किसान शामिल हैं. इसके अलावा, ओडीएफ प्लस गांवों के सबसे सफल सरपंच, 'कैच द रेन' अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरपंच, पीएम युवा योजना के युवा लेखक, पीएम-विकास योजना के कुशल युवा, और पीएम-वन धन योजना के आदिवासी उद्यमी भी मौजूद रहेंगे. पीएम आवास योजना के लाभार्थी से लेकर लखपति दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी, और पीएम इंटर्नशिप स्कीम के इंटर्न भी इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बने हैं.
दिल्ली में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, दिल्ली को मानो किले में तब्दील कर दिया गया है. लाल किले के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 20,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स और AI का इस्तेमाल हो रहा है. लाल किले के आसपास की ऊंची इमारतों पर जवान तैनात हैं और एंटी-ड्रोन अरेंजमेंट भी किया गया है. लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से ही चालू हो गई है और ट्रैफिक पुलिस ने भी खास एडवाइजरी जारी की है.
देशभर में बैंड प्रदर्शन से देशभक्ति की धुन
देशभक्ति के इस महापर्व को यादगार बनाने के लिए पहली बार सेना, नौसेना, वायु सेना और अर्धसैनिक बलों के बैंड देशभर के 140 से ज्यादा प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुतियां देंगे. दिल्ली में इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, कुतुब मीनार और इंडिया गेट जैसी जगहों पर भी ये बैंड अपनी धुन से माहौल में जोश भरेंगे.
Here Are The LIVE Update of 79th Independence Day 2025 Celebration in Delhi
पीएम मोदी का संबोधन पूरा हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपना संबोधन पूरा कर लिया है. यह प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले से लगातार 12वाँ संबोधन था, पहला संबोधन 2014 में हुआ था.
PM Modi Speech LIVE: 'हमने भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमने भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है. देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए, हम अपनी क्षमताओं को निरंतर उन्नत करते रहेंगे. लाल किले से बोलते हुए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले 10 वर्षों में, चाहे वह सामरिक महत्व का स्थान हो, नागरिक क्षेत्र हो, या हमारी आस्था के केंद्र हों, हम किसी भी हमले का सामना करने के लिए 'राष्ट्रीय सुरक्षा कवच' का निर्माण करेंगे. हमने दुनिया को अपनी क्षमताएं दिखाई हैं और साबित किया है कि भारत किसी भी तरह के युद्ध का सामना करने के लिए तैयार है. हमने ऑपरेशन सिंदूर में इसका प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों, नागरिक क्षेत्रों और हमारे मंदिरों पर हमला किया, लेकिन हमारी वायु रक्षा प्रणालियों, हमारे सुदर्शन चक्र ने उनके सभी हमलों को विफल कर दिया.'
पीएम मोदी ने 'उच्च-शक्ति जनसांख्यिकी मिशन' की घोषणा की
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देश को एक चिंता, एक चुनौती से आगाह करना चाहता हूं. एक सोची-समझी साजिश के तहत, देश की जनसांख्यिकी बदली जा रही है, एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. घुसपैठिए मेरे देश के युवाओं की रोज़ी-रोटी छीन रहे हैं. घुसपैठिए मेरे देश की बहनों-बेटियों को निशाना बना रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये घुसपैठिए भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह करके उनकी ज़मीन हड़प लेते हैं. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. जब सीमावर्ती इलाकों में जनसांख्यिकी परिवर्तन होता है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करता है. कोई भी देश इसे घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता. इसलिए, मैं कहना चाहता हूं कि हमने एक 'उच्च-शक्ति जनसांख्यिकी मिशन' शुरू करने का फ़ैसला किया है.'
PM Modi Speech LIVE: 'मुझे किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं कि गरीबी क्या होती है?'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे किताबों में गरीबी क्या होती है, इसके बारे में पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं जानता हूं कि ये क्या होती है. मैंने भी सरकार में काम किया है, और इसीलिए मैंने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि सरकार सिर्फ़ फाइलों तक सीमित न रहे; इसे नागरिकों के जीवन तक पहुंचना चाहिए. एक समय था जब गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों, आदिवासियों और दिव्यांगजनों को अपने अधिकारों के लिए भटकना पड़ता था, एक सरकारी कार्यालय से दूसरे सरकारी कार्यालय भागते हुए अपना जीवन बिता देना पड़ता था. आज सरकार आपके दरवाजे पर आती है, लाभार्थियों तक सीधे योजनाएं पहुंचाती है.'
PM Modi Speech: 'RSS दुनिया का सबसे बड़ा NGO है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 वर्ष पहले, एक संगठन का जन्म हुआ - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS). राष्ट्र की सेवा के 100 वर्ष एक गौरवपूर्ण, स्वर्णिम अध्याय हैं. 'व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण' के संकल्प के साथ, माँ भारती के कल्याण के उद्देश्य से, स्वयंसेवकों ने अपना जीवन हमारी मातृभूमि के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. एक तरह से, RSS दुनिया का सबसे बड़ा NGO है. इसका 100 वर्षों का समर्पण का इतिहास है.'
PM Modi Speech: 'हम खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा, 'हम दूर-दराज के इलाकों में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं. राष्ट्रीय खेल नीति इसमें मददगार साबित होगी. हमें अपनी विविधता का जश्न मनाने की आदत डालनी चाहिए. भारत में भाषाओं की समृद्ध विविधता है, हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए.'
पहले नक्सलवाद के लिए जाने जाने वाले क्षेत्र अब विश्व स्तरीय एथलीट पैदा कर रहे हैं. पहले नक्सलवाद के 'लाल गलियारे' कहे जाने वाले क्षेत्र अब विकास के हरे गलियारे बन गए हैं.
PM Modi Speech LIVE: टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है. यह फोर्स एक निश्चित समय-सीमा के भीतर काम करेगी ताकि मौजूदा कानूनों को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सके और देश को 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने के लिए तैयार किया जा सके.'
पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा, 'आज 15 अगस्त के दिन, हम देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ लागू हो रही है. इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को सरकार 15,000 रुपये देगी.'
अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के रूप में दिवाली के बड़े उपहार का वादा
पीएम मोदी ने कहा, 'इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. पिछले आठ वर्षों में, हमने GST में एक बड़ा सुधार किया है... हम अगली पीढ़ी के GST सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में कर का बोझ कम होगा.'
PM Modi Red Fort Speech LIVE: 'अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सभी अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धि देख रहे हैं और हम गर्व से भर गए हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से लौट आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में, वह भारत आ रहे हैं. अंतरिक्ष में, हम आत्मनिर्भर भारत के रूप में गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि देश के 300 से अधिक स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन 300 स्टार्टअप में, हजारों युवा पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. यह हमारे देश के युवाओं की ताकत है और यह हमारे देश के युवाओं पर हमारा भरोसा है.'
PM Modi Speech LIVE: 'केवल स्वदेशी उत्पाद ही खरीदना चाहिए'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अगर हमें लोगों के बलिदान से आजादी मिल सकती है, तो वोकल फॉर लोकल की प्रतिबद्धता से हम समृद्ध भारत प्राप्त कर सकते हैं. इस पीढ़ी को समृद्ध भारत का लक्ष्य रखना चाहिए. मैं सभी प्रभावशाली लोगों, सभी राजनीतिक दलों से इसे आगे बढ़ाने में मेरी मदद करने के लिए कहना चाहता हूं, यह किसी विशेष पार्टी का एजेंडा नहीं है, भारत सबका है, हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल सबका का मंत्र बनाना चाहिए. हमें स्वदेशी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमें केवल स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने चाहिए. मैं चाहता हूं देश में ऐसे व्यापारी आगे आएं, ऐसे दुकानदार आएं, यहां स्वदेशी माल बिकता है, वे बोर्ड लगाएं'.
PM Modi Speech LIVE: 'दाम कम, दम ज़्यादा' की नीति पर काम करना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'दुनिया गुणवत्ता को महत्व देती है और अगर हम वैश्विक बाजार में भारत की छवि को मजबूत करना चाहते हैं, तो हमें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमें इस मंत्र के साथ काम करना चाहिए. 'दाम कम, दम ज़्यादा', कम लागत, अधिक मूल्य. हमारी स्वतंत्रता अपार बलिदानों के माध्यम से आई है. उन वर्षों को याद करें, जब एक पूरा देश स्वतंत्रता के लिए जीया और संघर्ष किया. उनके समर्पण ने हमें स्वतंत्रता दिलाई. आज, हमारा मंत्र 'समृद्ध भारत' होना चाहिए. अगर हम लोकल के लिए वोकल बने रहेंगे, तो हम समृद्धि हासिल करेंगे. पिछली पीढ़ी ने हमें आजादी दिलाई; इस पीढ़ी को भारत को वास्तव में समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.'
PM Modi Speech LIVE: सरकारी नीतियों में बदलाव की आवश्यकता है तो मुझे बताएं
पीएम मोदी ने कहा, 'अब समय आ गया है कि हम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाज़ारों में अपनी क्षमता साबित करें. आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का समय आ गया है. अगर आपको सरकारी नीतियों में किसी भी बदलाव की आवश्यकता हो, तो मुझे बताएं. मैं आपके साथ हूं, आपके लिए काम करने के लिए खड़ा हूं. मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचने वाले युवाओं, आगे आइए. अगर आप सरकारी नीतियों में बदलाव चाहते हैं, तो मुझे बताइए. देश रुकना नहीं चाहता. 2047 अब दूर नहीं है.'
PM Modi Speech LIVE: विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत. अगर कोई दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर हो जाता है, तो स्वतंत्रता का प्रश्न ही धुंधला पड़ने लगता है. आत्मनिर्भरता केवल आयात, निर्यात, रुपये, पाउंड या डॉलर तक सीमित नहीं है. इसका अर्थ कहीं अधिक व्यापक है. आत्मनिर्भरता सीधे हमारी ताकत से जुड़ी है.'
PM Modi Speech LIVE: भारत का अपना सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से भारत का अपना सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'यह आईटी और डेटा का समय है. स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होना समय की मांग है/ काम में हमारी क्षमता का पता चलना चाहिए. सोशल मीडिया है, अन्य प्लेटफॉर्म हैं, हमने दुनिया को साबित कर दिया है, हमारा यूपीआई प्लेटफॉर्म दुनिया को अचंभित कर रहा है. हमारे पास क्षमता है. 50 प्रतिशत रियल-टाइम लेनदेन भारत में हो रहा है. हमें किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, मुझे आप पर भरोसा है.'
PM Modi Speech LIVE: 'देश का भाग्य बदलना है, आपका सहयोग चाहिए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए. देश का भाग्य बदलना है, आपका सहयोग चाहिए.'
PM Modi Speech Red Fort: 'भारत के अपने लड़ाकू विमान में भारतीय जेट इंजन होना चाहिए'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज भारत हर क्षेत्र में एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है. मैं युवाओं और सरकार के हर विभाग से अपील करता हूं- हमें अपने लड़ाकू विमानों के लिए भारत में निर्मित जेट इंजन बनाने का प्रयास करना चाहिए. हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है, लेकिन क्या अनुसंधान और विकास में अधिक निवेश करना समय की मांग नहीं है? क्या हमें मानवता के कल्याण के लिए सर्वोत्तम और सबसे सस्ती दवाइयां उपलब्ध नहीं करानी चाहिए?'
PM Modi Speech LIVE: 'समुद्र मंथन' की दिशा में भी आगे बढ़ रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम अब देश को विकसित बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहे हैं और 'समुद्र मंथन' की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. इसके लिए, भारत एक राष्ट्रीय गहन जल अन्वेषण मिशन शुरू कर रहा है. आज, पूरी दुनिया महत्वपूर्ण खनिजों को लेकर बेहद चिंतित है और उनके महत्व को पूरी तरह समझने लगी है. हमारे लिए भी महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता जरूरी है. इसीलिए हमने राष्ट्रीय गहन जल अन्वेषण मिशन शुरू किया है. 1200 से ज़्यादा स्थानों पर अन्वेषण कार्य चल रहा है और हम महत्वपूर्ण खनिजों में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'
PM Modi Speech Red Fort LIVE: 'ग्रीन एनर्जी में आत्म निर्भर बनना जरूरी'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ग्रीन एनर्जी में आत्म निर्भर बनना जरूरी है. भारत इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इतना ही नहीं, 2047 तक, हम परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना से भी ज्यादा आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं. अब हमने प्राइवेट सेक्टर के लिए परमाणु ऊर्जा के द्वार खोल दिए हैं.'
PM Modi Speech LIVE: 'खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने अब निर्णय कर लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. लोगों को यह अहसास हो गया है कि सिंधु जल संधि अन्यायपूर्ण है. सिंधु नदी प्रणाली के पानी से दुश्मन की ज़मीन की सिंचाई हो रही है, जबकि हमारे अपने किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह कैसा समझौता है जिससे पिछले सात दशकों से हमारे किसानों को इतना भारी नुकसान हुआ है?"
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने समझाई Made In India की ताकत
Made In India की ताकत थी, इसीलिए बिना रुके हमारी सेना पराक्रम करती रही. पिछले 10 साल से हम मिशन लेकर चले हैं. इसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इस बार से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि तीसरी सदी टेक्नोलॉजी की है. इतिहास गवाह है, जिन-जिन देशों ने इसमें महारत हासिल कि वो देश टॉप पर पहुंच गए. मैं सेमीकंडर का उदाहरण देता हूं. मैं यहां किसी सरकार की आलोचना करने के लिए खड़ा नहीं हुआ हूं. लेकिन युवाओं को जानकारी होना जरूरी है. हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडर का विचार शुरू किया गया था. लेकिन उस विचार की ही हत्या हो गई. आज कई देश सेमीकंडर में महारत हासिल करके दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा रहे हैं. लेकिन अब हमने 6 अलग-अलग सेमीकंडर के यूनिट जमीन पर उतर रहे हैं.
PM Modi Speech Red Fort LIVE: 'हम किसी भी ब्लैकमेल में नहीं फंसेंगे'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान में हमारे सशस्त्र बलों द्वारा की गई तबाही इतनी व्यापक थी कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. भारत ने फैसला किया है कि वह अब परमाणु धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा, हम किसी भी ब्लैकमेल में नहीं फंसेंगे. अगर हमारे दुश्मन इस तरह की कोशिशें जारी रखते हैं, तो हमारी सशस्त्र सेनाएं अपनी शर्तों पर, अपनी पसंद के समय पर, और उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करके जवाब देंगी. हम मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.'
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने महिलाओं को बहादुर सैनिकों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं 79वें स्वतंत्रता दिवस के लिए लाल किले पर एकत्रित लोगों में लघु भारत देख रहा हूं. हमारी नारी शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और हमारे संविधान के निर्माण में कोई कम योगदान नहीं दिया है. जिन लोगों ने हमारे संविधान का निर्माण किया, मैं आज लाल किले से उन्हें नमन करता हूं.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं अपने बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने आतंक के आकाओं को उनकी कल्पना से परे सज़ा दी.'
आज़ादी का ये महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है"
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, 'चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुद्र के किनारे हों या हलचल भरे शहर, पूरे देश में एक ही आवाज है, हम सभी भारत को अपने जीवन से भी ज्यादा प्यार करते हैं. 1947 में जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो अपार संभावनाएं थीं और चुनौतियां भी बड़ी थीं. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत संविधान निर्माताओं को नमन करता है. आजादी का ये महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है.'
PM Modi Speech Red Fort LIVE: 'प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है'
पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है. रिकॉर्ड तोड़ बारिश और बादल फटने जैसे घटनाक्रम हो रहे हैं. राहत बचाव की टीमें अपना काम कर रही हैं. इसमें जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं.
PM Modi Speech Red Fort: लाल किले से राष्ट को पीएम मोदी का 12वां संबोधन
फूलों की बारिश के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उनके भाषण का इंतजार पूरे देश को था. माना जा रहा है कि वह 'विकसित भारत' का विजन और देश की तरक्की का रोडमैप पेश करेंगे.
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहरा दिया है. राष्ट्रगान की धुन के साथ भारतीय सेना की 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर जवानों ने 21 तोपों की सलामी दी है. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है.
पीएम मोदी के तिरंगा फहराते ही, आसमान में भारतीय वायुसेना के दो Mi-17 हेलीकॉप्टर नजर आए. एक में तिरंगा और दूसरे में 'ऑपरेशन सिंदूर' का झंडा था. दोनों हेलीकॉप्टरों ने समारोह स्थल पर फूलों की बारिश की. यह हमारी सेना के शौर्य को सलाम है और आतंकवाद के खिलाफ 'नए भारत' की सख्त नीति का प्रतीक है.
PM Modi LIVE: लाल किले पर पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में करेंगे ध्वजारोहण
पीएम मोदी का काफिला लाल किले पर पहुंच चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने उनकी अगवानी की है. पीएम मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह दृश्य बेहद भव्य और गरिमामय है.
Delhi Route Diversion Today: आज दिल्ली में कहां-कहां रूट डायवर्ट और कौन से रास्ते बंद?
15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक दिल्ली में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे.
लाल किले के आसपास बंद रास्ते:
- नेताजी सुभाष मार्ग: दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
- लोथियन रोड: जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
- एस.पी. मुखर्जी मार्ग: एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
- चांदनी चौक रोड: फाउंटेन चौक से लाल किले तक
- निशाद राज मार्ग: रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
अन्य प्रभावित सड़कें
एस्प्लेनेड रोड, राजघाट और शांति वन के पास रिंग रोड, सलीमगढ़ बाईपास की ओर जाने वाली रिंग रोड स्लिप रोड, और सुभाष पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड बंद रहेंगे.
कुछ जरूरी बातें
- इंडिया गेट का सी-हेक्सागोन, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड जैसे रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.
- 14 अगस्त की मध्यरात्रि से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- इसी अवधि में महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतर-राज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं होगी.
- यात्री अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस, या निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज का उपयोग कर सकते हैं.
- पूर्व से पश्चिम या इसके विपरीत यात्रा करने के लिए रिंग रोड (एम्स फ्लाईओवर से आनंद विहार तक) या धौला कुआं से वजीराबाद ब्रिज होते हुए शाहदरा तक के वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं.
- लाल किले की ओर जाने वाली डीटीसी बसों को बुलवार्ड रोड पर रोका जाएगा.
- पूर्व से आने वाले यात्री विकास मार्ग से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं, जबकि उत्तर और दक्षिण से आने वालों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं.
- जेपीएन अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है.
Delhi Weather Today: आज दिल्ली में मौसम कैसा है?
IMD के अनुसार, 15 अगस्त को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभवना है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हालांकि, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ स्थानों पर सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है.
Amit Shah Tweet: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.'
PM Modi Tweet: पीएम मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15 अगस्त की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करे. जय हिंद!'