Rajasthan: भारत और म‍िस्‍त्र के व‍िशेष सैन्‍य बल के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास शुरू, दोनों देशों के 25-25 कमांडो शाम‍िल 

Rajasthan: अभ्यास का समापन 48 घंटे के एक विशेष ऑपरेशन से होगा, जिसमें दोनों देशों की सेनाएं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकवाद-रोधी अभियानों की रणनीतियों का परीक्षण करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: भारत और मिस्र के विशेष सैन्य बल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन के तीसरे संस्करण का आयोजन राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हो गया है. यह अभ्यास 23 फरवरी तक चलेगा. यह वार्षिक अभ्यास भारत और मिस्र की सेनाओं के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. पिछला संस्करण जनवरी 2024 में मिस्र में हुआ था. इस वर्ष भारत में आयोजित इस अभ्यास में भारतीय और मिस्री सेना के 25-25 विशेष बल कमांडो भाग ले रहे हैं. 

भारतीय दल में दो स्पेशल फोर्सेज बटालियन शामिल

भारतीय दल में दो स्पेशल फोर्सेज बटालियन शामिल है, जबकि मिस्र की ओर से विशेष बल समूह और टास्क फोर्स के कमांडो हिस्सा ले रहे हैं. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य संयुक्तता, समन्वय और विशेष सैन्य अभियानों की रणनीतियों का आपसी आदान-प्रदान करना है. अभ्यास में उच्च स्तरीय शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना और सामरिक अभ्यासों पर ध्यान दिया जाएगा.

मिस्र के रक्षा उद्योग का अवलोकन किया जाएगा

अभ्यास में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सामरिक ड्रिल्स, रेगिस्तानी और अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों में ऑपरेशन का अभ्यास, स्वदेशी सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन और मिस्र के रक्षा उद्योग का अवलोकन किया जाएगा. अभ्यास का समापन 48 घंटे के एक विशेष ऑपरेशन से होगा, जिसमें दोनों देशों की सेनाएं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकवाद-रोधी अभियानों की रणनीतियों का परीक्षण करेंगी.

भारत-म‍िस्‍त्र के रक्षा संबंधों को नई मजबूती म‍िलेगी  

अभ्यास ‘साइक्लोन दोनों देशों की सेनाओं को आधुनिक युद्ध रणनीतियों, तकनीकों और सर्वोत्तम सैन्य प्रक्रियाओं को साझा करने का अवसर देगा. यह न केवल सामरिक सहयोग बढ़ाएगा बल्कि भारत और मिस्र के रक्षा संबंधों को भी नई मजबूती प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बड़ा एक्शन, एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Advertisement