Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जारी हो गए नए आदेश

फिलहाल एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच होती है. लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाई गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद राजस्थान में भी अलर्ट है. जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अब यहां दोहरी सुरक्षा जांच होगी. अब बोर्डिंग से पहले और विमान में चढ़ने से पहले लैडर पॉइंट पर सुरक्षा जांच होगी. बीसीएएस ने तुरंत प्रभाव से सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच होती है. लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाई गई हैं. 

मुख्यमंत्री ने भी बुलाई बैठक

पाकिस्तान से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर जिलों में सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तनाव को देखते हुए तुरंत लॉ एंड ऑर्डर की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृह सचिव आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग मौजूद रहे. 

Advertisement

बालोतरा में भी ब्लैक आउट, श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट

बालोतरा में ब्लैक आउट के निर्देश जारी किए गए हैं. बालोतरा में शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा. सभी कार्मिकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, फलोदी में भी ब्लैकआउट है. साथ ही श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने जैसलमेर को निशाना बनाने की कोशिश की, भारत के एयर डिफेंस ने हमले को किया नाकाम

Advertisement